सरकार की तरफ से लेखकों को मिलेगा तोहफा, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Anzar Hashmi
pm narendra modi review covid me
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: अगर आपकी लिखने में रुचि है तो आपको बंपर मुनाफा होने जा रहा है। जी हां, केंद्र वाली मोदी सरकाक की तरफ से काफी फायदा मिलने जा रहा है। इसके तहत युवा लेखकों को व‍िभ‍िन्‍न व‍िषयों को लेकर लिखने का मौका जल्द ही मिलने वाली है। मेंटोरशिप योजना की बात करें तो युवाओं को यह अवसर मिल रहा है।

Advertisement

30 साल से कम उम्र वालों को मिल जाएगा मौका

योजना के तहत 30 साल तक की उम्र वाले युवा को इसका फायदा मिलने जा रहा है। इसके ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया की अंत‍िम त‍िथ‍ि 15 जनवरी रखी गई है। भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के साथ युवा व नए लेखकों की हिस्सेदारी को ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से यह योजना शुरु होने जा रही है। पीएम युवा योजना की बात करें तो भाग में काफी अच्‍छा जवाब मिलना शुरु हो गया है। देश में पढ़ने-लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

75 लेखकों का होने जा रहा है चयन

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

योजना के तहत देशभर की बात करें तो कुल 75 लेखकों का नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ ट्रस्ट को लेकर चयन किया जाना है। मेंटरशिप योजना में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन को लेकर देखा जाए तो छात्रवृत्ति के रूप में 50,000 रुपये हर महीने की बात करें तो इसके मुताबिक 3 लाख रुपये हर युवा लेखक को मिलने जा रहा है।

Advertisement

इन भाषाओं में किया जा सकता है आवेदन

22 अलग-अलग भाषाओं की बात करें तो ‘पीएम युवा 2.0 योजना’ में ह‍िस्‍सा लेकर फायदा मिल जाता है। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़‍िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी शामिल किया गया है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/yuva/ पर जाना होता है।
यहां नीचे की बात करें तो बांयी ओर ‘क्लिक हेयर टू सब्मिट’ पर क्लिक करना होता है।
वेबसाइट पर पीएम युवा 2.0 योजना से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी है।
यहां पर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सब्‍म‍िट करना अहम होता है।

 

Share this Article