नई दिल्ली: Whole Life Assurance Plan: अगर पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं। वैसे पोस्ट ऑफिस की स्कीम इस समय काफी चर्चा में हैं। बैंक के जैसे ही पोस्ट ऑफिस में भी कई शानदार और फायदेमंद स्कीम चलाई जाती हैं। इसमें भी सेविंग अकाउंट (Saving Account) से लेकर आरडी (RD) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। पोस्ट ऑफिस की तरफ से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance-PLI) चलाई जा रही है। इसे डाक जीवन बीमा भी कहा जाता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि PLI सबसे पुरानी सरकारी इंश्योरेंस स्कीम है। यह ब्रिटिश जमाने में 1 फरवरी 1884 को शुरू की गई थी।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
आपको बता दें कि होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से लेकर 55 साल तक रखी गई है। इस स्कीम में पॉलिसी धारक को बंपर फायदा दिया जाता है। जैसे बोनस के साथ मिनिमम 20000 रुपये और अधिकतम 50 लाख सम एश्योर्ड 80 साल की उम्र के बाद मिलता है ,अगर किसी कारणवश पॉलिसी धारक की बीच में मौत हो जाती है तो ये पैसा उसके नॉमिनी को दे दिया जाता है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
लोन की सुविधा उपलब्ध
अगर आप इस स्कीम में 4 साल तक लगातार पॉलिसी को चलाते हैं तो पॉलिसी होल्डर को इस पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। वहीं अगर आप इस पॉलिसी को 4 साल तक चलाने में सक्षम नहीं होते हैं तो इसे आप 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं। पर अगर आप इसे 5 साल से पहले सरेंडर करते हैं तो आपको इसमें बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। दरअसल 5 साल बाद सरेंडर करने पर इस पॉलिसी में बीमा की रकम पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है।
टैक्स छूट का भी दिया जाता है फायदा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में टैक्स छूट का फलाभ भी दिया जाता है। आप पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में जितना प्रीमियम भारतें है उतने की इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट ले सकते हैं। इसमें प्रीमियम का भुगतान करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना का ऑप्शन दिया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।
यही नहीं इसमें और भी फायदे दिए जाते हैं। आप चाहे तो इसे 59 साल की उम्र के बाद एंडोवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी बदल सकते हैं। हालांकि शर्त यह है कि बदलाव यानी कन्वर्जन की तारीख प्रीमियम पेमेंट की समाप्ति की तारीख या मैच्योरिटी की तारीख के एक साल के भीतर नहीं होनी चाहिए। वही इसी के साथ आप यह पॉलिसी देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर करवाई जा सकती है।
हर दिन सिर्फ 50 रुपये करने होंगे जमा
मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में 20 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो 50 साल की उम्र में मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1666 रुपए और + GST का भुगतान करना होगा, 55 साल की उम्र में मैच्योरिटी के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1436 रुपये और 60 साल की उम्र में मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने 1388 रुपये प्रीमियम भरना होगा। मान लीजिए कोई व्यक्ति पॉलिसी में मैच्योरिटी के लिए 60 साल की उम्र चुनता है तो उसे 40 सालों तक 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से देखें तो हर दिन 50 रुपये से कम देना होगा।
इस तरह की जाती है कैलकुलेशन
इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस सालाना बोनस के रूप में 60 रुपये प्रति 1,000 सम अश्योर्ड दे रहा है। अब इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 10 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस के रूप में 60 हजार रुपये मिलेंगे। ऐसे ही 40 साल तक 60 हजार रुपये सालाना बोनस मिलने पर करीब 24 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अब देखा जाए तो एक व्यक्ति को 24 लाख रुपये बोनस के रूप में और 10 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलेगा, जो कुल 34 लाख रुपये बनेंगे।
कौन-कौन उठा सकता है इस स्कीम का फायदा
पहले इस स्कीम का लाभ सिर्फ रकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारी को मिलता था। पर साल 2017 के बाद पीएलआई के अंतर्गत चलाई जाने वाली सभी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, बैंकरों व कर्मचारियों आदि को लाभ दिया जाने लगा। अब आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।