नई दिल्लीः भारत में अब फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसके चलते सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। नवरात्र और दशहरा तो बीत चुके हैं, आगे धनतेरस और दीवाली आने वाली है। इन दोनों त्याहारों पर ज्वेलरी की खूब बिक्री देखने को मिलती है, क्योंकि ऐसे पवित्र अवसर पर हर कोई खरीदारी करना चाहता है।

दूसरी ओर इन दिनों सोने की कीमतों में काफी उठा-पटक के चलते ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राहत की बात तो यह है कि सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 6,000 रुपये कम में बिक रहा है। इसलिए आप सोना खरीदने में बिल्कुल भी देरी नहीं करें। देशभर में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,760 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,420 रुपये देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना 6 महीने में पहली बार हुआ इतना सस्ता, इस कदम से औंधे मुंह गिरी कीमत

  • इन शहरों में जानिए सोने का भाव

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोने की कीमतों में गिरावट के साथ 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये दर्ज की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 50,350 रुपये देखने को मिल रही, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,150 रुपये रही है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,200 रुपये दर्ज की गई है। इतना ही नहीं 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 46,000 रुपये दर्ज की गई।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,200 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,000 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 50,200 रुपये दर्ज किया गया,जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 46,000 रुपये देखने को मिल रही है। बीते एक दिन सोने का दाम 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) के स्थिर बनी रही।

  • मिस्ड कॉल से जानें भाव

आप आराम से 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इससे आपको सोना-चांदी के रेट की ताजा जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...