Pan Card बनवाने का ये होता है आसान तरीका, फटाफट हो जाता है काम

By

Timesbull

नई दिल्ली: आजकल पैन कार्ड की जरूरत हर काल में पड़ना शुरु हो जाता है। फिर चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या किसी सरकारी स्कीम को लेकर फायदा उठाया जा सकता है। पैन कार्ड की बात करें तो FD कराने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के अलावा डीमेट अकाउंट का फायदा मिल जाता है।


इसके अलावा आपको प्राइवेट कंपनी की बात करें तो Pan Card की जरूरत होती हाो जाती है। ऐसे में आपका पैन कार्ड बनवाना एक जरूरत मानी जा रही है। ये आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक माना जा रहा है। अगर आप पैन कार्ड बनवाने को लेकर योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Post Office की इस शानदार स्कीम का मिलेगा फायदा

जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाकर फायदा मिल जाता है। आइए बताते हैं कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करना होता है।

ऑनलाइन पैन कार्ड को ऐसे मिलेगा फायदा

-पैन कार्ड बनवाना हो या उसमें कोई करेक्शन कराना हो, तो ये दोनों ही काम ऑनलाइन आसानी के साथ करने के बाद फायदा मिलना शुरु हो जाता है।
-पैन कार्ड बनवाने को लेकर आपको ऑनलाइन PAN Card NSDL के लिंक की बात करें तो https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html क्लिक करना होता है।
-इसके अलावा आप गूगल पर UTITSL लिख कर इस लिंक की बात करें तो भी https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ लिया जा सकता है। वहीं मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भरें और -ऑनलाइन पैन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट कर सकते हैं जमा

पैन कार्ड एप्लीकेशन भरने की बात करें तो आपके सामने वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट को लेकर लिस्ट मिल जाती है। ये डॉक्यूमेंट जरूरी हो जाता है। इसलिए ध्यान से हर डॉक्यूमेंट को ध्यान के साथ जमा करना होता है। इसके अलावा एप्लीकेशन को फाइनल स्टेज तक पहुंच जाता है तो इन डाक्यूमेंट की अटेस्टेड फोटो कॉपी NSDL या UTITSL के ऑफिस को लेकर कूरियर करना होता है। पूरा प्रोसेस की बात करें तो 10 दिन में पैन कार्ड आपके घर भेजना होता है।

Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.