Old Note: बहुत ही खास है ये 5 रुपये का नोट, बेचकर लोग कमा रहे 20 लाख रुपये, जानें कैसे

Adarsh Pal
5 Rupee Note
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली 5 Rupee Note: आज के समय हर कोई अमीर बनने का सपना देख रहा है। अगर भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सबित हो सकती है।दरअसल इस समय पुराने नोटों और सिक्कों का मार्केट काफी गर्म है। जहां पर लोग पुराने नोटों और सिक्कों को ताबड़तोड़ सेलिंग कर रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आपके पास भी पुराने नोट या फिर सिक्कें रखे हैं तो आप भी घर रहकर ही रातोरात करोड़पति बन सकते हैं।

Advertisement

आज हम जिस नोट की बात कर रहे हैं वह 5 रुपये का नोट है। आप सिर्फ 5 रुपये के एक नोट से ही हजारों में कमाई कर सकते हैं। लेकिन नोट की महत्वता दोगुनी तीनगुनी ज्यादाह होने से 20 लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास 5 रुपये के नोटों का कलेक्शन हैं तो आप रातोंरात करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन नोट की कुछ खासियत हैं जिनका होना बहुत ही जरुरी है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

फटाफट जानें 5 रुपये के नोट की खासियत

Advertisement

इस समय अंतराष्ट्रीय मार्केट में पुराने नोटों की ज्यादा मांग है। ऐसे कई लोग हैं जो कि इन पुराने नोटों को खरीदने के लिए मुहंमागी कीमत दे देते हैं। लेकिन ये कीमत सिर्फ नोट की नहीं होती है। नोट के साथ-साथ उसकी खासियत की भी होती है। ऐसे में अगर आपके पास 5 रुपये का नोट हैं जिसमें तीन हिरन पीछे देखते हुए चित्र छपा हैं तो आप इस नोट से 20 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। वहीं दुर्लभ नोटों को लेकर RBI ने कुछ नियम और शर्तों को भी रखा है। जिनका जानना बहुत ही जरुरी है।

RBI के नियम और शर्तों से करें बिक्री

वहीं आपको बता दें ये नोट काफी रेयर है। जिसको लेकर RBI ने कुछ नियम औ शर्तों को रखा है। इस नोट को RBI ने रेयर नोट की कैटेगरी में रखा है। अगर आपके पास ऐसा नोट हैं तो आफ इस नोट से हजारों नहीं लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। मार्केट में ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं जो कि पुराने सिक्कों और नोटों की खरीद परोख्त करती हैं। अगर आप भी इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी नोट से लाखों में खेल सकते हैं।

जल्दी से जानें कहां करें बिक्री

बता दें अगर आपके पास हिरन वाला 5 रुपये का नोट हैं। तो आप इसे इस तरह से बेच सकते हैं बहराल इस नोट को पाना थोड़ा मुश्किल होता है। 20 लाख रुपये पाने के लिए सबसे पहले Shopclues और Marudhar Arts जैसे वेबसाइट पर जाकर अच्छी कीमत पा सकते हैं। इसके अलावा coinbazzar.com नाम की वेबसाइट भी पुराने नोटों की धड़ाधड़ बिक्री करती है। यहां पर असल में पुराने नोट की अच्छी कीमत मिल जाती है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।