नई दिल्ली: Subsidy on Spices Government of Madhya Pradesh. देश में किसानों के लिए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें कई स्कीम को संचलित कर रही है, जिससे अन्नदाता को फसल उगानें में कोई परेशानी ना आए ।  इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को मसालें की खेती करने के लिए किसानों को भारी लाभ दे रही है। इसके लिए सरकार ने मसाला क्षेत्र विस्तार योजना की भी शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को मसाले की खेती करने पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। ऐसे में अगर आप  मध्य प्रदेश में रहते हैं और किसान हैं तो आप की बंपर कमाई होने वाली है।

ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले Hyundai का धमाका, i20 मात्र 1 लाख रुपये में लाएं घर, जानिए डिटेल

21000mAh बैटरी वाले Waterproof स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट, फुल चार्ज में करें 7 दिन तक इस्तेमाल

दरअसल आप को बता दें कि किसानों को की आय बढ़ाने के लिए सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। यही वजह है कि केन्द्र में मोदी सरकार से लेकर राज्य सरकार किसानों के लिए अच्छी से अच्छी लाभ कारी स्कीम को  ला रही है।

 

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना क्या हैं?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत राज्य में मसालों की खेती को बढ़ावा देने के लिये मसाला क्षेत्र विस्तार योजना जारी की गई है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को 11 तरह के मसालों की खेती करने के लिये 40% तक की सब्सिडी प्रदान (Subsidy on Spices) कर रही है। इसके तहत किसान 12,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 48,000 रुपये तक की सब्सिडी का (Subsidy on Spices) लाभ पा सकते हैं। इस योजना के तहत किसान सालोंभर बाजार में डिमांड रहने वाली मसाला फसलों की खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत किसान 11 तरह के मसाला फसलों की खेती, जैसे- धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवाइन, सोआ, कलौंजी, अजमोद, विलायती सौंफ और स्याह जीरा जैसे मसाला फसलों की खेती पर लाभ लें सकते हैं।

Subsidy on Spices के लिए ऐसे करें अप्लाई

Subsidy on Spices के लिए के अप्लाई कर फ्री में कर सकते हैं। यानी किसानों से आवेदन के लिये उनसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगा। मासाला क्षेत्र विस्तार योजना (Spices Area Expansion Scheme)के लिए मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों से आवेदन भी लेने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://mpfsts.mp.gov।in/mphd/#/new-application पर जाकर अप्लाई कर सतके हैं।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें