नई दिल्लीः अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह सबसे बढ़िया मौका है, क्योंकि कीमतों में इन दिनों काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है। घटती-बढ़ती सोने की कीमतों को देख ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे हर कोई परेशान है। इस बीच अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देरी नहीं करें। यह सोना खरीदने का सुनहरा मौका है, क्योंकि दाम उच्चतम स्तर से करीब 4,200 रुपये कम चल रहे हैं। आप बाजारों में जाकर सोना सस्ते में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।
Advertisement
एक बार फिर मार्केट में सोना 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 112 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ोतरी के बाद सोना 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67660 रुपये प्रति किलो के करीब बिकता नजर आया।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
जानिए सोना-चांदी के नया रेट
Advertisement
आईबीजेए के मुताबिक, इस कारोबारी हफ्ते शुक्रवार सुबह सोना 78 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से इजाफा होकर 54649 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता नजर आया। वहीं, एक दिन पहले सोना 68 रुपये कम होकर 54571 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया था। इसके अलवा चांदी के रेट में 112 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 67660 रुपये प्रति किलो के पर दर्ज की गई। बीते दिन चांदी 920 रुपये गिरकर 68848 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद रही।
- सभी कैरेट गोल्ड का जानिए ताजा रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना गिरकर सोना 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 23 कैरेट वाला सोना 54430 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। 22 कैरेट वाला सोना 50059 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड करता नजर आया। 18 कैरेट वाला सोना 40987 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 31970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया है।
- इन शहरों में जानिए सोना का ता ताजा रेट
दिल्ली
22ct Gold : Rs. 50200, 24ct Gold : Rs. 54750
मुंबई
22ct Gold : Rs. 50050, 24ct Gold : Rs. 54600
कोलकाता
22ct Gold : Rs. 50050, 24ct Gold : Rs. 54600
चेन्नई
22ct Gold : Rs. 50950, 24ct Gold : Rs. 55580
हैदराबाद
22ct Gold : Rs. 50050, 24ct Gold : Rs. 54600