नई दिल्ली: Gas Cylinder Rate. आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। लोगों को सरकार लगातर राहत प्रदान कर रही है, जिससे लोगों को इसकी बंपर फायद मिलने लगा है। वही अक्टूबर में लोगों के पॉकेट पर कम असर होगा।  पेट्रोलियम गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने गैस कीमतों में कटौती करके राहत पहुंचाई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर  गैस सिलेंडर ( Gas Cylinder) के दाम कम कर दिए गए है। जिससे लोगों को राहत मिलना तय है। तो चलिए आप को नए रेट के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें-BSTC Admit Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2022 यहाँ से करें Download

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के  मुताबिक, इस महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक दाम घटे हैं। राजधानी दिल्ली में अब एक 19 किलो वाला सिलेंडर 1859.50 रुपये में मिलेगा वही पिछले महीने सितंबर में इसकी कीमत 1885 रुपये थी

घरेलू गैस सिलेंडर नही मिली कोई राहत

आप को बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडरों (domestic gas cylinders) पर कोई राहत नहीं मिली है । पहली सितंबर को भी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) पर 91.50 रुपये की कटौती की गई थी।

अपने शहर में देखें गैस सिलेंडर की कीमतें

  14.2 KG सिलेंडर के रेट

  • दिल्ली: 1053 रुपए प्रति सिलेंडर
  • कोलकाता: 1079 रुपए प्रति सिलेंडर
  • मुंबई: 1052.5 रुपए प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई: 1068.5 रुपए प्रति सिलेंडर

 

17 KG सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली: 1859.5 रुपए प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1885 रुपए)
  • कोलकाता: 1959 रुपए प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1995.50 रुपए)
  • मुंबई: 1811.5 रुपए प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1844 रुपए)

वही देश में जून के बाद से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम घटे हैं। वही जुलाई में इसमें दो बार कटौती हुई थी। उसके बाद पहली अगस्त और पहली सितंबर को भी प्रति सिलेंडर दाम घटाए गए थे। जून के बाद से अबतक 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 542 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें