नई दिल्ली: SBI YONO Account News. आज के समय देश में बैकिंग सिस्टम पूरी तरह से अपडेट हो गया है, जिससे हर किसी को खबरों से वाकिफ होना चाहिए। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो आप के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने एसबीआई अकाउंटहोल्डर्स के लिए एक बेहद जरूरी मैसेज दिया है।
आप को बता दें कि आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे मैजेस आते रहते हैं जो में जिसमें बैकिंग से जुड़ें काम के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसमें कई बार में ये भ्रामक होते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि SBI YONO अकाउंट आज से बंद हो रहा है, इसके लिए तुरंत बैंक से संपर्क करें और अपना पैन डिटेल अपडेट करें। हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और ही है, जिसे आप को जरुर जानना चाहिए।
आप को बता दें कि समय-समय पर ऐसे भ्रामक मैसेज को लेकर सरकार सचेत करती रहती है, जिससे सरकार ने इसे फर्जी मैसेज बताया है।
जानिए क्या है मैसेज?
सोशल मीडिया वायरल मैसेज में किए गए दावों का खंडन करते हुए, PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है कि SBI के नाम से एक फेक मैसेज जारी किया जा रहा है और यह ग्राहकों से अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है ताकि उनका अकाउंट ब्लॉक न हो।
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
FD Rates: इन दो बैंकों ने खाताधारकों की कर दी चांदी, एफडी पर ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
वही यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक के एक हालिया ट्वीट में कहा गया है, “एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है।
पीआईबी ने क्या कहा?
वही पीआईबी ने आगे आगाह करते हुए कहा है कि लोगों को अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब कभी नहीं देना चाहिए। इसके अलावा पीआईबी ने कहा है कि लोग इस तरह के फर्जी संदेशों की रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in पर कर सकते हैं।