नई दिल्ली: मौजूदा समय में देश में किसानों के लिए ढेर सारी स्कीम्स संचालित हो रही है, जिससे देश के अन्नदाताओं को कोई भी परेशानी ना उठाना पड़े। जिससे किसानों की आमदनी भी दोगुनी हो सके हैं। इसके आलावा किसान अपने काम के लिए लोन भी ले सकें है। तो वही देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Update) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। बैंक ने किसानों के संचालित हो रही स्कीम की जानकारी दी है।
उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter
Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां
आप को बता दें कि सरकारों के द्धारा चलाई जा रही स्कीम में बैंक अहम रोल अदा करती हैं, जिससे किसानों का लाभ लेने में बड़ी आसानी हो जाती है। वही State Bank Of India का कहना है कि आर्थिक सहायता समेत कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। अगर आप भी किसान हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इससे किसानों की आमदनी भी दोगुनी होगी साथ ही कई खास फायदे भी मिलेंगे।
SBI ने किया ट्वीट
एसबीआई ने ट्वीट में लिखा है कि खुशहाल किसान, लहराती फसलें! एसबीआई कई सालों से किसानों की एग्रीकल्चर से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर रहा है। इसके साथ ही उनकी फाइनेंशियल हेल्प भी कर रहा है जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। वही बैंक ने किसानों के लिए एक वीडियो को भी जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि एग्रीकल्चर लोन से कैसे कृषि की संपूर्ण जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
Khushhal Kisaan, Leharati Fasle!
Through the years, #SBI has helped farmers with their financial needs by developing solutions that are appropriate for their various agricultural needs.
We are more than simply a bank; we are the #StateBankOfHappiness.#SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/S24vWs7j5i— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 20, 2022
KCC पर मिलता है लोन
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर किसानों को पांच साल की अवधि के लिए 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिये गए पैसे पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है, जिससे आपको इस पर आमतौर पर कम ब्याज देना होता है।
इसके अलावा सरकार किसानों के लिए कई स्कीम्स को चला है। जिसमें सरकार की ओर से पीएम किसान योजना चलाई जाती है, जिसमें किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है यह राशि 3 किस्तों में खातों में ट्रांसफर किया जाता है। और इसके साथ ही किसानों के लिए किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra – KVP,किसान मानधन योजना जैसी कई स्कीम किसानों के लिए संचालित हो रही है।