नई दिल्ली: Jio New year offer plan : कुछ दिन में ही नया साल आ जाएगा। ऐसे में कई टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए प्लान और ऑफर्स को लेकर आती है।Reliance Jio भी New Year Offer लेकर आया है, जो काफी जबरदस्त है। अगर आप जियो यूजर हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला देगी। दरअसल, जियो ने नया प्लान पेश किया है और पुराने प्लान में कई बेनिफिट्स को जोड़ा है। तो आइए जानते हैं क्या है इस ऑफर में और कंपनी ने क्या कुछ बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
आपको बता दें कि Jio ने एक स्पेशल ईयरली प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 2023 रुपये की है। इसके साथ ही 2,999 रुपये वाले प्लान्स में कई सारे बेनिफिट्स को जोड़ा है। इस प्लान में मंथली प्लान के मुकाबले ज्यादा लाभ मिलते हैं। इस प्लान को लेने के बाद आपको हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा भी मिल जाएगा। आपको बस एक बार रिचार्ज करना है और साल भर के लिए बिल्कुल टेंशन फ्री रहना है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
Jio New Year Offer 2,999 Prepaid Plan
Jio के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कई बेनिफिट्स मिलते हैं। जिसमें 2.5GB का डेली डेटा मिलता है यानी कुल 912GB का डेटा। इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। जिसकी की वैलिडिटी 365 दिन की है। साथ ही इसमें 23 दिन की भी अलग से वैलिडिटी मिलती है जिसमें आप ग्राहकों को 75GB डेटा का ऑफर दिया जाता है।
Jio 2023 Prepaid Plan Details
जियो का 2023 रुपये वाला प्लान 9 महीने यानी 252 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसमें यूजर को हर रोज 2.5GB का डेटा मिलता है। साथ ही हर रोज 100 SMS की सुविधा भी मिलती हैं। इस प्लान के साथ जियो नए सब्सक्राइबर्स को कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप भी उपलब्ध करवा रहा है।