Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana मोदी सरकार ऐसे दे रही घर बैठे हर महीने  3 हजार रुपए , जानिए कैसे करें अप्लाई

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana. देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें लोगों के लिए ऐसी कई स्कीम संचालित कर रही है। जो आमजन के लिए हितकारी साबित हो रही है। जिसमें से  पेंशन स्कीम संचालित कर रही है, जिससे लोगों को बुढ़ापे में भी पैसे के लिए दिक्कत न हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana) के बारे में। जिसमें आप ₹3000 महीना पेंशन कैसे पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ये रही देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें, एक तो चलती है 850KM तक

केंद्रीय कर्मचारियों की आ गई मौज! DA के बाद बढ़ेगा एक और भत्ता, सैलरी में हो जाएगा इतनी इजाफा 

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana)की शुरुआत साल 2019 में की गई थी।  इस सरकारी स्कीम  के तहत आपको हर महीने 3000 रुपये की सुविधा दी जाएगी।

कैसे उठाए Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana का लाभ

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana) का फायदा आप 18 साल से 40 साल के बीच में ले सकते हैं। इसमें छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस योजना में लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।

 कैसे मिलेगी Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana में पेंशन

आप को बता दें कि पीएम कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojana) के तहत देश के छोटे दुकानदार, कारोबारी व व्यापारी जो भी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं और जिनका टर्नओवर 1।5 करोड़ तक है वह भाग ले सकते हैं।

वही अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना में भाग लेते हैं तो आपको सिर्फ 55 रुपये प्रति माह प्रीमियम देना होगा। वहीं, अगर आप 40 की उम्र में इस योजना में भाग लेते हैं तो आपको प्रति माह 200 रुपये प्रीमियम के रूप में देना होगा।

 कैसे करें Prime Minister Karma Yogi Maandhan Yojana में अप्लाई

अगर आप पीएम कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojana) में अप्लाई करना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं। तो सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी सेवा केंद्र या सीएससी पर जा सकते हैं। वहां पर आपको अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल करना होगा और सभी डॉक्युमेंट देने होंगे। इसको जमा करने के बाद आप इस योजना के लाभार्थी हो जाएंगे।

Share this Article