नई दिल्ली: Post Office Premium Saving Account. आज के समय में बैंक और पोस्ट ऑफिस की पहुंच अधिकतर शहरों और कस्बों में हो गई है। तो वही पोस्ट ऑफिस इस समय एक से बढ़कर एक सेवाएं दो रहा है। कई बार में लोग अपना खाता खोलने को लेकर असमंजस में रहते हैं कि बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहां पर खाता को ओपेन कराएं जिससे लोन, डोरस्टेप बैंकिंग से लेकर कैशबैक तक कई सेवाएं मिलती रहें।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस समय के साथ में काफी बदल गया है, जिससे बैंक को टक्कर दे रहा है। तो वही पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सेविंग खाता का संचालन कर रहा है, तो वही डाक विभाग की ओर से प्रीमियम सेविंग अकाउंट सेवा ऑफर करता है, जिसमें ग्राहकों को लोन जैसी लोन से लेकर डोरस्टेप बैंकिंग जैसी सेवाएं दी जाती हैं।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
ये हैं पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Post Office Premium Saving Account) की खासियतें
भारतीय डाक विभाग बैंक के मुकाबलें में पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट पर ढेर सेवाएं दे रहा है। जिससे यहां पर लोगों में ये खाता को ओपन करने में होड़ सी लगी रहती है।
- पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट में खाताधारक को अनलिमिटेड निकासी और जमा करने की छूट होती है।
- इस खाते में ग्राहक निशुल्क डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके साथ आपको बिल आदि का भुगतान करने पर पोस्ट ऑफिस की ओर से कैशबैक भी दिया जाता है।
- प्रीमियम सेविंग अकाउंट के जरिए आप लोन भी ले सकते हैं।
- इसके साथ पोस्ट ऑफिस की ओर से इस अकाउंट पर फिजिकल और वर्चअल डेबिट कार्ड जारी किए जाते हैं।
देखें पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Post Office Premium Saving Account) की पात्रता
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, इस प्रीमियम सेविंग अकाउंट को 10 साल के ऊपर का कोई भी व्यक्ति ओपेन करा सकता है। इसके लिए आपको केवाईसी करना जरूरी है। पोस्ट ऑफिस सामान्य सेविंग अकाउंट होने के साथ भी आप इसे ओपन करा सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्टऑफिस, पोस्टमैन या फिर ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए आप न्यूनतम 200 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि, न्यूनतम बैलेंस की इस खाते में कोई सीमा नहीं रखी गई है। वही आपको प्रीमियम अकाउंट खोलने के लिए 149 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।