नई दिल्ली। देश में फेस्टिव का सीजन चल रहा है। ऐसे हर कंपनी अपने ऑफर्स को पेश कर रही है। अभी ऐमज़ान (Amazon) सेल चल रही है Flipkart पर भी आपको लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। इस कढ़ी में टेलीकॉम कंपनी भी कहाँ पीछे रहने वाली है। अभी हाल ही में हमने आपको एयरटेल के 6000 रुपये के ऑफर को बताया था, यह आपको किसी भी नए स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा था। हालांकि अब BSNL भी पीछे नहीं रहा है।
BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑफर की घोषणा की है। अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी दिवाली गिफ्ट के तौर पर धमाका ऑफर लेकर आई है। BSNL Prepaid Plans पर आपको 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं। आपको बता देते है कि बीएसएनएल (BSNL) के इस ऑफर के तहत आपको ज्यादा वैलिडीटी और ज्यादा डेटा मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर किन BSNL Plans के साथ आपको यह ऑफर मिल रहा है।
किन बीएसएनएल प्लांस (PLANS) के साथ क्या ऑफर मिल रहा है
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि बीएसएनएल (BSNL) इस फेस्टिव (Festive) ऑफर जिसकी घोषणा कंपनी कर चुकी है, अपने कुछ सबसे बेस्ट प्लांस (Plans) के साथ दे रहा है, जैसे कंपनी अपने 247 रुपये, 398 रुपये, 499 रुपये वाले प्लांस (Plans) के साथ 5 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडीटी (validity) फ्री में दे रहा है।
बीएसएनएल के 485 रुपये और 499 रुपये की कीमत में आने वाले प्लांस (Plans) के साथ 0.5GB और 1GB डेली डेटा भी ऑफर कर रहा है। हालांकि इतना ही नहीं कंपनी अपने एक सबसे बेस्ट लंबी वैलिडीटी (validity) वाले प्लान यानि 1999 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान के साथ 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडीटी (validity) दे रहा है।