Insurance: अब बीमा कंपनियों को हर हालत में करना होगा ये काम, सरकार का बड़ा आदेश

Web Desk
Insurance
Insurance
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Insurance News: भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों को अहम निर्देश दिया है। इस निर्देश में बीमा कंपनियों से कहा गया है वह अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया दिशानिर्देश तय करे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- आईपीएल के बाकी मैच में खेलेंगे ऋषभ पंत! विस्फोटक बल्लेबाज आया चौंकाने वाला अपडेट

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

इंश्योरेंस (Insurance)

Advertisement

इस दिशा निर्देश में बीमा कंपनियों से सीधा तौर पर कहा गया है कि वह सोशल मीडया प्लेटफॉर्म के जरिए संगठन से जुड़ी कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक न पहुंचे। इरडा का कहना है कि किसी संस्था की प्रतिष्ठा उसके कर्मचारियों के व्यवहार से कहीं तक जुड़ी होती है। साथ सोशल मिडिया का इस्तेमाल ऐसे किया जाना चाहिए, जिससे  संगठन के बिजनेस में बढ़ोतरी हो।

इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को सूचना और साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें सोशल मिडिया के इस्तेमाल पर एक खास खंड दिया गया है, जिसमें कहा गया  कर्मचारियों को किसी भी ब्लॉग/ चैट मंच/ चर्चा मंच/ मैसेंजर साइट/ सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी को शेयर न करें।

इसे भी पढ़ें- चादर में फंसे Nirahua और पत्नी Amrapali का रोमांटिक सीन देख चढ़ा रोमांस का नशा, दर्शक हुए पसीने पसीने

इरडा ने इसके आलावा कई अहम निर्देश दिए हैं। साथ ही इरडा ने कहा कि इंटरनेट पर व्यक्तिगत पोस्ट करते समय व्यक्तियों को यह  स्पष्ट करना चाहिए कि उनके विचार और संगठन के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसकी जानकारी देना काफी जरूरी है कि उस पोस्ट का संस्था से कोई लेनादेना नहीं है।

Share this Article