नई दिल्लीः भारत में इन दिनों महंगाई आम लोगों की कमर का बोझ बनी हुई है, जिससे हर किसी का बजट बिगड़ता जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। इस बीच अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है। सरसों का तेल इन दिन अपने हाईलेवल रेट से 61 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप आसानी से खरीदारी कर सकते हैं। शुक्रवार सुबह सरसों तेल में 6 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

  • यहां जानिए सरसों तेल का भाव

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में आज सरसों के तेल के भाव सबसे कम गाजियाबाद में महज 139 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। एक दिन पहले भी 5 अक्टूबर को गाजियाबाद में ही 144 रुपये प्रति लीटर देखने को मिले थे। वहीं 4 अक्टूबर को सबसे कम औरैया में 144 रुपये प्रति लीटर थे तो उससे पहले लगातार पांच दिन सरसों का तेल हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था।

  • कानपुर सहित यहां जानिए सरसों तेल का भाव

उत्तर प्रदेश के बाजार में आज सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट 6 अक्टूबर को लंबे समय बाद हमीरपुर में 157 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये गए। 5 अक्टूबर तक पिछले 37 दिन से सरसों के तेल के सबसे अधिक भाव कानपुर में 180 रुपये पर अटके थे। इससे पहले सरसों का तेल 29 अगस्त को हमीरपुर में महज 162 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। वहीं उससे पहले कानपुर में लगातार 21 दिन 180 रुपये प्रति लीटर था।

वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि एक साल में खाद्य तेलों के दाम काफी हद तक काबू में आ चुके हैं। मोदी सरकार की सजाई फिल्डिंग के आगे सरसों तेल का प्रदर्शन फीका हो चुका है। एक साल में यह 10.76 फीसद सस्ता होकर 188.35 रुपये से 168.08 रुपये पर आ गया है। वहीं, पाम आयल करीब नौ पर्सेंट सस्ता होकर 132.6 रुपये से 120.68 रुपये पर दर्ज किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...