LIC की शानदार स्कीम में होगा फायदा, 51 रूपये निवेश पर हो जाएंगे मालामाल

Anzar Hashmi

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से आपके लिए शानदार स्कीम लॉन्च किया जा रहा है। हम महिलाओं के लिए बनाई स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।लआईसी की आधारसिला पॅालिसी के अनुसार आप 51 रुपए रोज बचाने के बाद निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर आपको 3 लाख 60 हजार का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। ये स्कीम में आपको काफी अधिक जोखिम होना शुरू हो जाता है। ये सरकारी होता है तो इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं रहता।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

दरअसल, आधारसिला पॅालिसी में उम्र को लेकर कोई भी सीमा नहीं दी गई है। 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक जुड़ने के बाद लाभ ले सकती है। इसके अलावा पॅालिसी से जुड़ने के साथ निवेशकों को कवर का लाभ भी मिल रहा है। इसके अलावा मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत होती तो पूरा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

अगर कोई 55 वर्षीय महिला 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनना शुरू कर रही है तो उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये देना पड़ जाता है। इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये देना पड़ जाता है। समय पूरा होने के बाद यानि मैच्योरिटी में देखा जाए तो रकम 3 लाख 60 हजार रुपए तक मायने जा रही है। यही नहीं पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर फायदा मिलने जा रहा है।

 

 

Share this Article