नई दिल्ली: LIC: अगर आप को पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं यह काम की खबर है। क्योंकि आज हम आपको एलआईसी (LIC) की बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। यह एलआईसी (LIC) की जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Plan) पॉलिसी है। इसे एलआईसी (LIC) की बेस्ट हाईएस्ट रिटर्न पॉलिसी माना जाता है। आपके परिवार व बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए यह पॉलिसी अच्छी मानी जाती है। इसमें 100 साल तक का कवर दिया जाता है।
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) ऐसी पालिसी है जहां हर दिन 45 रुपए जमा करने पर आपको सालाना 36,000 रुपये मिलेगी।
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy):
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
LIC Jeevan Umang Policy परिवार की आय को जीवन भर सुरक्षित रखने का एक शानदार साधन माना जा रहा है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग लेकर फायदा उठा सकते हैं।।जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान माना जा रहा है। जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) पॉलिसी के अंतर्गत 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मिलने जा रहा है।
इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) हो जाने के बाद आपके खाते में एक फिक्स्ड रकम हर साल आती रहती है। अगर इसी बीच पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी।
इस पॉलिसी में निवेशक को 26 वर्ष की उम्र में हर दिन 45 रुपये खर्च करना होगा और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, तो आपको हर महीने 1350 रुपये देने होने जा रहे हैं। लगभग 45 रुपये की राशि रोजाना जमा करने पर साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये होने जा रहा है और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान होगा 476460 रुपये होने जा रहे हैं।