नई दिल्ली: देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel हमेशा भारतीय बाजार में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा के कारण एक दूसरे से अच्छा ऑफ़र देने की कोशिश में रहती है। ये दोनों ही कंपनियां बहुत सारे प्लांस ऑफ़र करती हैं। हालांकि पिछले साल दोनों की कंपनियों ने प्लांस को मंहगा कर दिया था इसके बाद भी ये दोनों कंपनियां 300 रूपये के अंदर में भी कुछ बहुत ही बेहतरीन प्लांस पेश करती हैं। जानिए कौन से हैं वो प्लांस
Airtel
Airtel के कई प्लान्स डेली 1GB डेटा के साथ आते हैं। इन प्लान्स की कीमत 209 रुपये, 239 रुपये और 265 रुपये रखी गई है। इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग होती है।इन प्लान्स के साथ डेली 1GB डेटा दिया जाता है। इन सभी प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफ़र किया जाता है। इसके साथ ही डेली एसएमएस एक्सेस मिलता है।209 रुपए का प्लान जहां 21 दिनो के लिए हैं। वहीं 239 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।इसके अलावा 265 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
Reliance Jio
Reliance Jio का एक प्लान 30 दिनो के लिए हैं । इसकी क़ीमत महज 259 रुपए रखी गई है।इसमें कंपनी यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा देती है।डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है।इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100SMS डेली देती है।
अगर 28 दिनो के प्लांस की बात करें तो ये 239 रूपये में मिलता है। इसमें 1.5 जीबी डेटा के साथ ही रोजाना के 100 SMS भी फ्री में मिलता है। इसके साथ ही आप इस प्लान के तहत 28 दिनो तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।