नई दिल्ली: Jio customers 6 months free recharge offer,अगर जिओ ( Jio) यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं। कंपनी जब लॉन्च हुई थी यानी की कंपनी ने अपनी सेवाएं देना शुरू की थी। तो कंपनी ने फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस महीनों तक ग्राहकों को दिया है। वहीं खबर है कि कंपनी फिर से ऐसा धमाल करने जा रही है। अगर आप जिओ ( Jio) यूजर  तो इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कार खरीदने जा रहे हैं, तो यहां देखिए आपके बजट में आने वाली शानदार गाड़िया, कम कीमत में मिलेगा शानदार माइलेज

Type 2 Diabetes Diet: टाइप-2 डायबिटीज के शिकार होने से बचाना है, तो आज से ही शुरू करें ये 5 घरेलू उपाय

खबरों में बताया जा रहा है कि,  अब कंपनी ने जिओ ( Jio) में 6 माह तक फ्री का ऑफर भी देने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद अब जिओ ( Jio) ग्राहकों को 6 माह तक 1 GB वाला प्लॉन मुफ्त में मिल सकता है। यानि अब आपको 6 माह तक Jio की सभी सुविधाएं मुफ्त में मिल सकती हैं, वह भी 1 GB डेटा के साथ।

 

बता दें जिओ ( Jio) ओर से की गई घोषणा में यह कहा गया है कि जो लोग Jio के पुराने ग्राहक हैं। उनको 6 माह तक 1 GB डेटा के साथ सभी सुविधाएं अब  फ्री में मिलेंगी। ऐसे में आप भी  जिओ ( Jio)  ग्राहक हैं ओर 6 माह तक का फ्री रिचार्ज चाहते हैं तो आप इसको खुद ही रिचार्ज कर सकते हैं। इसको आप किस प्रकार से रिचार्ज कर सकते हैं। इस बारे में हमने आपको इस खबर में नीचे बताया है। यह प्लान सिर्फ मैसेज आने वाले ग्राहकों के लिए ही लागू होगा।

इस प्रकार रिचार्ज करें अपना 6 माह का मुफ्त प्लॉन
वही जिओ ( Jio) कीओर से बताया गया है की जो हमारे पुराने ग्राहक हैं। उनको 6 माह का 1 GB वाला प्लॉन मुफ्त में मिल सकता है। आपको बता दें की यदि आप Jio के सिम को कम से कम 2 वर्ष से प्रयोग कर रहें हैं तो आपको यह रिचार्ज मुफ्त मिल सकता है। यदि आप 2 वर्ष से Jio का प्रयोग कर रहें हैं तो आप इसको खुद रिचार्ज कर सकते हैं।

ऐसे में पा सकते हैं फ्री में प्लान

  • सबसे पहले आपको My JIO App डाउनलोड करनी होगी।
  • इसके बाद मेंअपने नंबर को वेरिफाइड करना होगा।
  • नंबर को वेरिफाइड करने के बाद आपके सामने जो पहला पेज खुलेगा उस पर आपको फ्री रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने नंबर को फ्री रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से अब खुद ही अपने नंबर पर फ्री रिचार्ज कर सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें