नए साल में LPG सिलेंडर के रेट देंगे झटका या राहत! यहां पर जान लें फायदें में रहेगें 

Ajeet Kumar
LPG cylinder rates
LPG cylinder rates
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: नए साल के शुरु होने में कुछ ही दिन रह रह गए हैं, जिससे हर कोई पेडिंग पड़े काम को कर रहा है। जैसा की आप को पता हैं कि नए साल में कुछ ना कुछ अपडेट, नए नियम के अलावा ऐसे बदलाव होते हैं , हम सब के डेली लाइफ में असर डालते हैं।

Advertisement

दरसअल आप को बता दें कि नए साल के शुरुआत से ऐसे बदलाव होने वाले हैं तो लोगों के पॉकेट पर भारी असर डालने वाले हैँ, तो वही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव होने वाला है। नए साल (New Year 2023) के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट होंगे।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

हालांकि आप को बता दें कि नए साल 2023 में एलपीजी सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा, यह तो 1 जनवरी को ही पता चल सकेगा। लेकिन पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।

Advertisement

घरेलू एलपीजी सिलेंडर हुआ इतना मंहगा

साल 2022 में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ। वहीं, ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया।  बता दें इस साल 6 जुलाई को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। इस एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ इतना मंहगा

इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा। आखिरी बार एक नवंबर को नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला था और दिल्ली में यह 1860 रुपये से 1744 रुपये पर आ गया।

इन शहरों में आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर

  • श्रीनगर 1169
  • पटना 1151
  • जयपुर 1056.5
  • बेंगलुरू 1055.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लखनऊ 1090.5
  • उदयपुर 1084.5
  • इंदौर 1081
  • कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापट्टनम 1061
  • भोपाल 1058.5

स्रोत: IOC

Share this Article