SBI के खाताधारक हैं तो जान लीजिए ये जरूरी जानकारी, बैंक ने दी है चेतावनी

By

Web Desk

नई दिल्ली: अगर आपका खाता एसबीआई (SBI) में है तो आपको यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल SBI ने अपने अकाउंट होल्डर्स को जरूरी सूचना दी है। एक तरह से कहें तो बैंक ने सभी को चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन चल रहा है ऐसे में बैंक के नाम पर कई कॉल आ सकते हैं। सभी को इन कॉल्स से सावधान रहना होगा। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Hero Splendor Plus ₹17,500 में मिल रही है यहां, शोरूम में जाने पर खर्च होंगे 80 हजार

Top 5 Phone: India’s most popular and best-selling smartphone, the cheapest mobile, is Rs 8,999.

boAt Storm Call 3: Affordable Smartwatch Packed with Premium Features

फर्जी कॉल्स से सावधान रहें

बता दें कि अगर आप SBI खाताधारक है तो बैंक के नाम पर आपको कई कॉल्स आते रहते हैं। सभी को ऐसे कॉल्स से सावधान रहना है। ये कॉल्स फर्जी होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की तरफ से ऐसे फर्जी कॉल्स  किए जाते हैं। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि अगर किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उस लिंक पर क्लिक न करें।

ये भी पढ़ें- SBI OFFER: एसबीआई ने दिवाली से पहले कर दिया धमाका, इस काम से आप भी कमाएं 60,000 रुपये महीना

SBI ने ग्राहकों से किया अनुरोध

SBI ने अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास बैंक के नाम कॉल आता है तो उन्हें अपनी बैंकिंग डिटेल न दें। इसके आलावा अगर अनजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उसपर क्लिक न करें। इसी के साथ बैंक ने ग्राहकों कि वे अपनी KYC को अपडेट रखें और किसी फर्जी कॉल्स पर अपने अकाउंट की जानकारी न दें। इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Used Bike: Bajaj Pulsar 180 के 20 हजार की कीमत पर भी मिलेगा फाइनेंस प्लान, जानें क्या होंगे ऑफर्स

Nokia ने चुपचाप लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 7 हजार रुपये वाला फोन, ग्राहकों में खरीदने की मची होड़

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App