नई दिल्ली: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल सरकार राशन कार्ड धारको की स्मार्ट राशन कार्ड वेरिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम जांच कर रही है। इसमें 4 हजार राशन कार्ड ऐसे हैं, जिन्होंने पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं किया है। हालांकि अभी जिले में वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है, जिसमें कई गावों के राशन कार्ड वेरिफिकेशन का काम चल रहा है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट की मिली मंजूरी, कर्मचारियों का 3 फीसदी बढ़ा DA, 3 महीने के एरियर के साथ इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
बता दें कि स्मार्ट राशन कार्ड वेरिफिकेशन का काम गांव क्षेत्रों में पटवारी विभाग के द्वारा किया जा रहा है। पटवारी विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों की पूरी जांच की जा रही है।
Advertisement
वहीं आपकी जानकारी के बता दें कि सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कुछ नियम तय किए हैं। इन नियमों के मुताबिक, ऐसे राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा, जो इसके लिए पात्र होंगे। दरअसल सरकार के सामने ऐसे मामले आ चुके हैं, जिनमें आपात्र लोग राशन का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार राशन कार्ड धारको के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें- इस बार Nirahua को नहीं premi yadav से Amrapali ने अपने प्यार का किया इजहार, करोड़ों लोगों को लगा झटका
जानकारी के अनुसार, जिले में 90981 राशन कार्ड हैं, जिनका वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। इस जांच के दौरान कई राशन कार्ड धारक आपात्र पाए गए हैं। वहीं इनमें कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी राशन कार्ड बनवा रखे थे। विभाग वेरिफिकेशन कर आपात्र लोगों का नाम काटने का काम कर रहा है।