नई दिल्लीः आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना खरीदने का यह सबसे बढ़िया मौका है, क्योंकि दाम उच्चतम स्तर से करीब 4,000 रुपये कम चल रहे हैं। गिरते सोने के दाम को देखते हुए सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ भी देखी जा रही है, जिसका आराम से फायदा उठा सकते हैं।
जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के भआव में तेजी देखने को मिल सकती है, जिससे पहले गोल्ड खरीद लें। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने का रेट 220 रुपये बढ़ गया। 22 कैरट वाला सोने का दाम बढ़कर 49,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। 24 कैरट वाला सोने का भाव 54,280 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
वैश्विक बाजार में जानिए सोने का रेट
वैश्विक बाजार में सोने का भाव 4.10 डॉलर (0.23 फीसदी) बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिख रही है। इसकी कीमत 0.11 डॉलर या 0.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दर्ज की गई।
- इन बड़े शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट
शहर 22 कैरेट का रेट 24 कैरेट का रेट
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
मुंबई 49,300 53,780
कोलकाता 49,300 53,800
दिल्ली 49,450 53,980
चेन्नई 50,100 54,650
हैदराबाद 49,300 53,780
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया जा रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 53,980 रुपये में बिक रहा है। आप दिल्ली से जल्द खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
- मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर में सोना का रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में आप आराम से सोना खरीदने से पहले ताजा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के रिटेल रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर आराम से देख सकते हैं।