नई दिल्ली: फेस्टिवल सीज़न चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने लिए खास कमाई करने का फायदा सर्च कर रहा है। वहीं धनतेरस और दीपावली पर ऐसे एंटीक दुर्लभ नोट और सिक्कों की मांग और मांग बढ़ जाती है जो अपने खसियत के चलते लोगों के दिलों पर राज करते हैं और हर हालात में कई लोग इसकी खरीददारी को करना चाहते हैं। आज आपके लिए हम ऐसे दुर्लभ 1 नोट के बारे में जानकारी ले आए जिसे आप सेल कर मालामाल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं 18,000 रुपए के बजट में धांसू Redmi 5G Smartphone, फटाफट उठाएं दिवाली ऑफऱ का लाभ
Weather Forecast: आसमान से धरती तक गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, इन राज्यों में होगी तेज बारिश
आप को बता दें कि आजे के समय में coinbazzar.com. indiamart.com. ebay.com, से लेकर quikr.com जैसी ऑनलाइन वेबसाइट जो ऐसे नोट और सिक्कों का बिजनेस करती है। जिससे लोगों को घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का अच्छा जरिया मिल जाता है, ऐसे में आप के पास में ये 1 रु का दुर्लभ नोट हैं यहां बताए गए खासियत के साथ सेल करने का तरीका जान सकते हैं।
जानिए इस ₹1 के नोट की खासियत
Weather Alert: गिरेगी बिजली और गरजेंगे बादल, आईएमडी ने पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी
अब बिना जिम बिना मेहनत के होगा मोटापा खत्म, केवल अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
आप को बता दें दि ये ₹1 का नोट आज़ादी के समय से भी पहले का नोट है, जोकि ब्रिटिश भारत में छपा था। आज के समय में इसकी मांग काफी बढ़ गई है। जिससे आप भी सेल कर लाखों में रुपए के कमा सकते हैं। यह साल 1935 में जारी किया गया था। इस पर तत्कालीन गवर्नर जेडब्ल्यू का हस्ताक्षर है। साथ ही ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई है।
जानिए कैसे बेचे यह ₹1 का पुराना नोट
- सबसे पहले आप उपर बताई गई ऑनलाइन वेबसाइट पर सेलर के तौर पर अकाउंट बनाए।
- नोट के आगे पीछे की तस्वीर को अपलोड कर दें। और खासियत को हाइलाइट कर दें।
- जो भी पोर्टल पर एड देखेगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर लेगा।
- आपके इस नोट की सही कीमत आपको मिल जाएगी।