LPG Subsidy: गैस सिलेंंडर धारकों को होगी मौज, फटाफट मिलना शुरु होगा फायदा

Anzar Hashmi

नई दिल्ली: वर्तमान समय के दौरान हर चीज महंगी होना शुरु हो गई है। और महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त गैस कनेक्शन का फायदा दिया जा रहा है। हर किसी को इस योजना का लाभ हो चुका है। जिसको पहले गैस की सुविधा नहीं मिल रही थी उसको भी काफी फायदा मिल चुका है। एक समय के दौरान लोगों द्वारा लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

इसकी वजह से काफी ज्यादा धुआ होना शुरु हो जाता था। लेकिन समय के साथ लोगों ने जीवन में बदलाव किया है। अब गैस सिलेंडर पर अधिकतर लोग खाना बना रहे हैं। वहीं इस महंगाई के दौर में गैस भी काफी महंगी हो चुकी है। पहले के दौरान गैस सब्सिडी का फायदा मिल जाता ता। जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से दोबारा मुफ्त सब्सिडी की शुरुआत होने जा रही है। गैस सिलेंडर धारकों को सब्सिडी से काफी राहत मिल जाती है।

पहले के समय सब्सिडी की कीमत होती थी कम

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

जानकारी के अनुसार सबको मालूम है कि गैस सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है। जिससे सिलेंडर लेने पर काफी बचत हो जाती है। अब गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से गरीब लोगों को काफी नुकसान हो गया है। वहीं अमीर व्यक्ति को दाम में बढ़ोतरी होने से कोई असर नहीं पड़ता।

बिना सब्सिडी के इतने में मिल रहा है सिलेंडर

जानकारी के अनुसार सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर काफी महंगा माना जा रहा है। आम लोगों की बात करें तो उनको काफी दिक्कत हो चुकी है। अभी ताजा गैस सिलेंडर की बात करें तो हजार से अधिक दाम से ऊपर पहुंच चुके हैं।

सब्सिडी की बात करें लोगों को बचत के साथ राहत मिलना शुरु हो जाती हैं। वहीं पर सब्सिडी कीवजह से आपको कम दामों में गैस सिलेंडर से कई सारे फायदे हो जाते हैं।

Share this Article