नई दिल्ली Liquid DAP: सरकार किसानों को सक्षम बनाने के लिए बढ़ चढकर प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉर्पोरेटिव मिनिस्टर अमित शाह ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि इसस आने वाले वक्त में किसानी में लगने वाली लागत 20 फीसदी कम हो जाएगी। अमित शाह के द्वारा किसानों को लिक्विड नैनो डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और लिक्विड नैनो यूरिया का उपयोग करने की अपील की गई है। इसके बाद मिनिस्टर ने कहा कि इसके उपयोग से बेहतर उत्पादन होगा। इसके साथ ही ये मिलने वाली DAP खेती की गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ाने में सहायता करेगा।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- PAK vs NZ: बाबर आजम ने फिर दुनियाभर में मिसाल की पेश, नाम कर लिया अनोखा रिकॉर्ड
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
आधा लीटर की बोतल 600 रुपये में
Advertisement
इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि आधा लीटर वाले बोतल की कीमत 600 रुपये तय की गई है। इस हिसाब से लिक्विड वाली DAP कीमत पारंपरिक वाली से आधी है। बाजार में उपलब्ध 50 किलो DAP की कीमत 13,50 रुपये है। लिक्लिड DAP के इस्तेमाल से लाने का खर्च भी कम होगा और मिट्टी को भी संरक्षण मिलेगा और अच्छी फसल होगी। सरकार की इस पहल से खेती के क्षेत्र में किसान आत्मनिर्भर होगा।
इसे भी पढ़ें- Haryanvi Dance: सपना का मिला तोड़, Gori Nagori ने फाड़ू ठुमकों से ला दिया भूचाल, फिर हुआ यह सब
फसल के उत्पादन में खर्च कम करने में सहायक
साल 2022 से 2023 में उर्वरक सब्सिडी बिल 2.25 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि नैनों DAP का इस्तेमाल करने से किसानों की फसल के उत्पादन पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद मिलेगी। इससे लागत 6 से 20 फीसदी कम हो जाएगी। इसके बाद शाह ने कहा कि IFFCO को 20 साल के लिए नैनों यूरिया और नैनों डीएपी के लिए पेटेंट मिला है। IFFCO को उत्पादों के उपयोग में लाने के लिए रॉयल्टी मिलेगी। इसको लेकर IFFCO ने कहा कि उनके द्वारा गुजरात के कलोल, कांडला और उड़ीसा के पारादीप में नैनों DAP खेती के लिए प्रोडक्शन शुरु कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- अपनी पत्नी Anjana Singh संग कभी किचन तो कभी बेड पर पटककर रोमांस करते दिखें Nirahua, मचा हड़कंप
कलोल यंत्र में इस साल 25 लाख टन DAP के बराबर नैनों DAP लिक्विड की 5 करोड़ बोतले तैयार होगी। इस नैनों DAP बोतल में 8 फीसदी नाइट्रोजन और 16 फीसदी फॉस्फोरस होता है। जो कि मौजूदा DAP के 50 किलो वाले बैग के बराबर होता है। IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघनी ने कहा कि इस नैनों DAP को किसानो की आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे खेती के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।