Paytm पर LPG Cylinder बुक करने की मिलेगी सुविधा, जानें सबकुछ

By

Timesbull

नई दिल्ली: अपने यूटिलिटी बिल भरने की सर्विस का लाभ लिया जा सकता है। पेटीएम की मदद लेने के बाद आप गैस बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल, एलआईसी प्रीमियम को भरने के बाद लाभ मिलना शुरु हो जाता है। आप अपना LPG गैस सिलेंडर भी पेटीएम की तरफ से लिया जा सकता है।


क्या आप भी अक्सर गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद काफी चिंता करने जा रहे हैं। और फिर उसकी बुकिंग पर परेशान हो चुकी हैं । अब चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि पेटीएम की मदद से आप आसानी से इसका फायदा ले सकते हैं। पेटीएम ग्राहकों को अपने यूटिलिटी बिल भरने का फायदा मिलने जा रहा है। पेटीएम की सहायता से आप गैस बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल, एलआईसी प्रीमियम भरने से फायदा ले सकते है। आप अपना LPG गैस सिलेंडर भी पेटीएम की तरफ लेना होता है। यहां पर मौजूद स्टेप्स को फॉलो कर कोई भी परेशानी नहीं होगी।

पेटीएम से LPG गैस सिलेंडर बुक करने का जानें तरीका

स्टेप 1 – अपना पेटीएम ऐप खोलकर फायदा मिल जाता है।

स्टेप 2 – ‘my bills & recharges’ के ऑप्शन को क्लिक किया जा सकता है।

स्टेप 3 – बुक एलपीजी गैस सिलेंडर पर क्लिक करना होता है। आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और घर डिलीवर हो जाएगा।

स्टेप 4 – पे योर बिल पर क्लिक कर या गैस सिलेंडर बुक वाले विकल्प क्लिक करना होता है।

स्टेप 5 – आप अपने पाइप्ड गैस प्रोवाइडर पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 6 – अपना कस्टमर नंबर एड करें और पेमेंट करने के बाद गैस बिल पे हो जाता है।

Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.