कर्मचारियों को सरकार की तरफ से मिलेगी खुशखबरी, डीए में 12 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

Anzar Hashmi
256626 7th pay commission 7 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: त्रिपुरा सरकार ने राज्‍य के कर्मचार‍ियो को लेकर अहम खुशखबरी आने जा रही है। इसके तहत कर्मचार‍ियों की बात करें तो महंगाई भत्‍ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी हो चुकी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को लेकर 12 प्रतिशत बढ़त करने का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से की गई इस घोषणा से कर्मचारियों को काफी खुशी हो रही है।

Advertisement

सरकार की तरफ से बढ़तोरी एक जनवरी से लागू होने जा रही है। यानी 31 द‍िसंबर को म‍िलने वाली कर्मचार‍ियों की सैलरी 20 फीसदी के साथ मिलने जा रही है। इस बढ़ोतरी की बात करें तो राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए को देखा जाए तो 8 प्रत‍िशत से बढ़कर 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

साहा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि, ‘इस फैसले से 1,04,600 स्‍थायी कर्मचारियों को बढ़त वाली पेंशन का फायदा मिलने जा रहा है। सरकार की तरफ से अस्थायी कर्मचारियों को लेकर भी ऐलान किया जा चुका है।

Advertisement

राज्य सरकार ने किया है संशोधन

मुख्यमंत्री ने जानकारी दिया है कि डीए/डीआर (DA/DR) में 12 प्रतिश की बढ़त करने को लेकर हर महीने को ऊपर हर महीने 120 करोड़ रुपये का बोझ होने जा रहा है। सालाना आधार पर यह 1,440 करोड़ रुपये वाला बोझ पड़ता रहा है। साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार के ढांचे में बढ़त हो चुकी है। इससे लाखों कर्मचारी और परिवार लाभान्वित होने जा रहे हैं।

इसके अलावा नए साल में केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को भी डीए और डीआर में बढ़ोतरी का फायदा होने जा रहा है। अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 38 प्रत‍िशत तक पहुंच गया है। इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी किया जा सकता है। इसके साथ ही यह बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक पहुंच जाएगा।

Share this Article