अब बे-खबर सड़कों पर बिना डीएल के दौड़ाएं गाड़ी! नही होगा कोई चालान, फोन में आ गई ये सुविधा

By

Timesbull

नई दिल्ली: आज का दौर तकनीक का है, जिससे लोगों की लाइफ बहुत आसान हो गई है। वही अब वो जमाना चला गया है कि गाड़ियों को कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस से कई जरुरी कागजात  को साथ में रखना जरुरी था। अगर हम आप से कहें की ये सब कागजात आप को रखने की कोई जरुरत नहीं है तो आप इसके बारे में यकिन नहीं करेगें।


अक्सर देखने में आता है कि गाड़ियों के मालिक अपने कागज को अपने पास में रखने के लिए भूल जाते हैं तो वही चेकिंग के दौरन चालान होने का डर रहता है। जिससे गाड़ियों को कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस से कई जरुरी कागजात आप के पास में नहीं है, तो भारी चालान भरना पड़ता है। अक्सर ऐसा होता है जब हम लाइसेंस घर भूल जाते हैं और पकड़े जाने पर पैसा भरना पड़ता है। लेकिन अब स्मार्टफोन से आपका सारा काम हो जाएगा।

सरकार ने अब जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखने का झझट को खत्म कर दिया है। आपको बस फोन में एक काम करना है। आपको बस अपने स्मार्टफोन में DigiLocker को इंस्टॉल करना है, इससे आपका सारा काम आसान हो जाएगा।

DigiLocker करेगा आपकी मदद

आप को बता दें कि सरकार लोगों के लिए तरीके से हेप्ल कर रही है, जिससे लोगों को अपने कागज को सुरक्षित रखने का मौका मिल सके। सरकार ने DigiLocker को लोगों के सहुलियत दी है। इस ऐप में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज, गाड़ी का इंश्योरेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और कई डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं। इसके बाद अगर ट्रैफिक पुलिस गाड़ी के कागज दिखाने के लिए रोकेगी तो आप फोन में सारे कागज दिखा सकते हैं। इसको दिखाकर आप बच सकते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से वैलिड है।

 DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें

  • सबसे पहले आप DigiLocker website पर जाएं
  • यहां परदाहिने ऊपरी कॉर्नर में Sign Up पर क्लिक करें।
  • यहां पर पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नम्बर आदि जैसी जानकारी को फिल करें।
  •  आपको एक 6 अंकों का पिन भी सेट करना होगा जो कि आपका पासवर्ड होगा।
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद में आपके रिजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी भरने के पश्चात् आपको Submit पर क्लिक करना होता है।
  • यहां आपको Uploaded Documents पर क्लिक करें।
  •  यहां आप Upload पर क्लिक करें।
  • जो भी फाइल आप अपलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद में उसे कम्प्यूटर से सिलेक्ट करें और फिर Open पर क्लिक करें।
  • आप एक से अधिक फाइल भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.