नई दिल्ली: अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो आपका प्रोविडेंट फंड जरूर कटता होगा। ऐसे में यदि आप एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी नौकरी के लिए जाते है तो अपने प्रोविडेंट फंड को लेकर ये अपडेट जरूर पढ़ें। नौकरी बदलने के बाद व्यक्ति को पीएफ का पैसा भी नई कंपनी के पीएफ अकाउंट में ले जाना जरूरी होता है क्योंकि ऐसा ना करने पर पीएफ पासबुक दो अलग-अलग अकाउंट शो करता है.
ऐसे में जब आपको पीएफ अकाउंट से एडवांस मेडिकल या किसी अन्य जरूरी काम के लिए पैसा निकालना हो तो आपको पुरानी कंपनी का पीएफ नई कंपनी के साथ मर्ज करना पड़ता है और इसमें आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आपने कंपनी चेंज की है और अभी तक आपने पीएफ अकाउंट को मर्ज नहीं किया है तो ये काम आज ही ऑनलाइन माध्यम से कर ले। एंपलॉयर्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने यूजर्स की सुविधा के लिए अपनी सभी सेवाओं को डिजिटल कर दिया है।
ऐसे करें ट्रांसफर
-सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर को यूनिफाइड मेंबर पोर्टल तो जाना होगा और यूएएन पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
– इसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर वन मेंबर वन इपीएफ अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
– अगली स्क्रीन पर पर्सनल डिटेल के साथ मौजूदा पीएफ अकाउंट से जुड़ी डिटेल वेरीफाई करनी होंगी।
-पीएफ अकाउंट डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद लास्ट पीएफ अकाउंट डिटेल ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
-फॉर्म को वेरीफाई करने के लिए पिछले एंप्लॉय या मौजूदा एंपलॉयर में से किसी एक को चुनना होगा।
-इसके बाद यूएएन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
-इसके बाद एंप्लॉय को भी इपीएफ ट्रांसफर की जानकारी मिल जाएगी और आपके पुराने पीएफ खाते का पैसा नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?