नई दिल्ली,BSNL Recharge Plan: यदि आप BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक बेहतरीन और किफायती प्लान वाला मंथली रिचार्ज ऑफर लेकर आई है। जिसमें आपको इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इन सेवाओं का आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो 239 रूपये वाला मंथली प्लान है। जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। अगर आप भी ऐसे ही किसी रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो ये आपके शायद बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए, आपको इसके बारे में डिटेल के साथ बतलाते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
BSNL 239 Plan benefits
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
बीएसएनएल का 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में एक ऐसा प्लान है जो Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान को टक्कर दे रहा है। Airtel का 296 रुपए वाला ये प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इसमें आपको एकमुश्त डेटा ही मिलता है। लेकिन बीएसएनएल के 239 रुपये वाले प्लान में आपको 1 महीने की वैलिडिटी साथ मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में आप यूजर्स को 2GB का हर रोज इंटरनेट डेटा मिलता गई। जबकि इसकी लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 80 kbps की रह जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 एसएमएस के साथ फ्रीबीज भी मिलते है । इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही इसमें 30 दिनों के लिए 25जीबी का बल्क डेटा भी मिलता है।
वहीं jio के 259 रूपये वाले प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी इंटरनेट मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।
हालांकि बीएसएनएल के 239 रूपये वाले प्लान में आपको तारीख याद रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मान लीजिए जैसे आज आपने 18 मार्च को रिचार्ज कराया है तो अगले महीने इसी तारीख को आपका यह रिचार्ज खत्म हो जाएगा। बीएसएनएल का ये प्लान Airtel से 57 रूपये कम हैं। बीएसएनएल के सस्ती कीमत वाला यह रिचार्ज प्लान होने के जो लोग इसे पसंद नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिओ एयरटेल निजी कंपनियों के भले ही ज्यादा कीमत वाले प्लान हो लेकिन यह 5G नेटवर्क को कई जगहों पर प्रदान करते हैं हालांकि बीएसएनएल ने अभी 4G की ही शुरुआत की है। तो इस वजह से ग्राहकों की पहली प्राथमिकता 5G नेटवर्क पर ही होती हैं।