Solar AC: देशभर में गर्मी ने अपना आतंक मचा रखा है। ऐसी भंयकर गर्मी में AC जरुरी हो जाता है। लेकिन AC चलाने से आने वाला बिजली के बिल से लोगों का महीने का बजट बिगड़ जाता है। ऐसी स्थिति में सोलर AC आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। सोलर AC में आपका 1 रुपये भी बिल नहीं आता है। इसके साथ ही गर्मी में बिजली जाने और कम पावर होने की समस्या से भी सोलर एसी आपको राहत दे सकता है।
Advertisement
अगर सोलर AC की टाइप की बात करें तो बाजार में 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन से लेकर 2 टन के AC मौजूद है। अगर आप विंडो और स्पिलिट AC की तलश कर रहे हैं तो आप किसी सोलर AC को खरीद सकते हैं। इस सोलर AC को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- अब छोड़िये मच्छरदानी लगाना! मच्छरों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार देगा ये सस्ता डिवाइस
Advertisement
हर महीने होगी 4800 रुपये की सेविंग
अगर आप बिजली से चलने वाले AC को हर रोज 14 से 15 घंटे उपयोग करते हैं तो आपका हर रोज का AC में बिजली खर्च तकरीबन 20 यूनिट होगा और 1 महीने में तकरीबन 600 यूनिट खर्च होगा। यदि बिजली का चार्ज 8 रुपये प्रति यूनिट है तो AC चलाने का आपका महीने का खर्च 48 सौ रुपये होगा। जबकि दूसरी तरफ नॉर्मल AC चलाने में एक रुपये का भी खर्च नहीं आता है। इस प्रकार सोलर एसी लगाने पर हर महीने 4800 रुपये की सेविं हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- रात के 12 बजे Kajal Raghwani के कमरे में चुपके से झांक रहे थे Khesari Lal Video, मचा गया हड़कंप
इसके साथ ही मेंटीनेंस में खर्च भी काफी कम होता है। सोलर एसी पर्यावरण के काफी अनुकूल है। जबकि सोलर एसी में बैटरी रिप्लेशमेंट का खर्च आता है। ये खर्च 5 से 25 साल में आता है।
सोलर AC में होगा खर्च
वहीं सोलर AC की कीमत के बारे में बात करें तो 1 टन वाले सोलर AC की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकीत है वहीं डेढ़ टन वाले सोलर AC की कीमत 2 लाख रुपये तक हो सकती है। ये एक तरह का वन टाइम खर्च है। जिसे लगाकर 25 सालों तक बिजली के खर्च से मुक्ति मिल सकती है।