LPG गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, सरकार ने इतने रुपये कर दिया सस्ता, देखें नई कीमतें

Web Desk
LPG Price Today
LPG Price Today
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LPG Price Today: LPG गैस सिलेंडर को लेकर राहत भरी खबर है। दरअसल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) इस महीने सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की नई कीमतों को जारी किया है। इसके बाद भारत के कई राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमतों कमी देखने को मिली।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मई में आएगी ‘माइलेज क्वीन’ Tata Altroz CNG, कीमत ऐसी की आप भी करेंगे इंतजार

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

LPG Price Today

Advertisement

आपको बता दें कि कीमतों को लेकर यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में हुआ है। हालांकि 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर पहले की ही कीमतों में मिल रहा है।

19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने के बाद दिल्ली में 19 किलो का वाला सिलेंडर 1976.50 रुपये की बजाय 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 2095.50 रुपये की बजाय 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1844 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में 2045 रुपये में मिलेगा।

14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें

लखनऊ –  1090.5

उदयपुर – 1084.5

आईजोल –  1205

श्रीनगर –  1169

बेंगलुरू –  1055.5

कन्या कुमारी –  1137

अंडमान –  1129

रांची –  1110.5

शिमला –  1097.5

डिब्रूगढ़ –  1095

लेह –  1299

इंदौर –  1081

कोलकाता –  1079

देहरादून –  1072

चेन्नई –  1068.5

आगरा –  1065.5

चंडीगढ़ –  1062.5 ( LPG Cylinder Price )

विशाखापट्टनम –  1061

अहमदाबाद –  1060

पटना –  1142.5

भोपाल –  1058.5

जयपुर –  1056.5

दिल्ली –  1053

मुंबई – 1052.5

इसे भी पढ़ें- BSNL का बड़ा धमाका, मात्र 139 रूपये पाएं डेली 1.5जीबी, फ्री कॉलिंग के साथ महीनेभर की वैलिडिटी

Haryanvi Dancer Sunita Baby ने सेक्सी धमाकेदार ठुमकों से सजा दी महफिल, सेक्सी बदन देख ताऊ ने मारी सीटी

घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

बता दें कि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में 1079 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में 1052 रुपये 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है।

Share this Article