नई दिल्ली: Edible Oil Price: तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों समेत सभी खाद्य तेलों और तिलहन के कीमतों में गिरावट देखी गई है। ऐसा मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट और ऊंचे भाव की वजह से मांग कम होने से हुआ है।
जानकारी के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, वहीं शिकॉगो एक्सचेंज में 0.10 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। बताया जा रहा है कि घरेलू तेलों की कीमतें कम होने के कारण विदेशी तेलों की मांग घट रही है। वहीं मंडियों में अब 7,00,000 बोरी की बजाय 6,50,000 आ रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरसों तेल और सरसों रिफाइंड के सस्ते होने के कारण इनकी खपत बढ़ी है। ऐसा पिछले 30 सालों में पहली बार हुआ है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश में भारी मात्रा में सरसों तेल का रिफाइंड तेल बनाया जा रहा है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
कारोबारियों ने कहा कि सोयाबीन रिफाइंड दरअसल सरसों रिफाइंड तेल की तुलना में 10 से 12 रुपये प्रति किलो सस्ता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को घरेलू तिलहन उत्पादन बढ़ाना है तो आयात शुल्क घटाने की जगह सरसों तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी ध्यान दें।
सूत्रों के अनुसार बाजार में इसका सौदा क किलो में एक हजार ग्राम के आधार पर होता है, जबकि ग्राहकों को एक लीटर में 912 ग्राम तेल मिलता है और इस आधार पर उन्हें लाभ नहीं होता है।
बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव:
- सरसों तिलहन – 7,540-7,590 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 6,860-6995 रुपये प्रति क्विन्टल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,885 रुपये प्रति क्विन्टल
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,625 – 2,815 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,385-2,460 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी- 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना- 7700-7750 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज- 7,400-7,500 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,000 रुपये प्रति क्विंटल