नई दिल्ली। हर टेलिकॉम कंपनी कई प्लान को पेश करती है। वही कंपनियों ऐसे प्लान को भी पेश करती है जो सालभर के लिए है। वही नए साल 2022 में हर महीने रिचार्ज कराने से छूटकारा पाने चाहतें है। तो यह खबर आप के लिए है। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी सभी कंपनियों के पास ऐसे प्लान मौजूद हैं। सालभर की वैलिडिटी वाले इन सिंगल रिचार्ज पर अच्छे-खासे रुपए भी बच जाते हैं। हम आपको भारती एयरटेल के डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं। ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर,सिंगल चार्ज में मिलेगी 150KM की रेंज, देखें सभी खूबियां
भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में उसके पास 35 करोड़ यूजर हैं। कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले 3 प्लान मौजूद हैं। इनमें 1799 रुपए, 2999 रुपए और 3359 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। सभी प्लान पर कंपनी अलग-अलग सुविधाएं दे रही है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।
- यदि ग्राहक कुल 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 179 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 2327 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 1799 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 528 रुपए की बचत हो रही है। ये भी पढ़ें- टाटा Nexon EV का आ रहा नया अवतार, मिलेगी 400km रेंज, और कई धांसू अपडेट
- अब यदि ग्राहक डेली 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 359 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 4667 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2999 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 1668 रुपए की बचत हो रही है।