Aaj Ka Sone Ka Bhav: शाम होते ही सोने के दाम औंधे मुंह धड़ाम, 22 से 24 कैरेट रेट सुन दौड़ी भीड़ - Times Bull

Aaj Ka Sone Ka Bhav: शाम होते ही सोने के दाम औंधे मुंह धड़ाम, 22 से 24 कैरेट रेट सुन दौड़ी भीड़

By

Timesbull

नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर आप सोना खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो मौके का फायदा उठा लें, नहीं तो फिर पछतावा करना होगा। सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,000 रुपये से कम में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।


दूसरी ओर शादियों की बेला के चलते बाजारों में ग्राहकों की भीड़ काफी देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमत काफी बढ़ सकती है। मार्केट में रविवार को 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत स्थिर रही। देशभर में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 60,140 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,090 रुपये रही।

तुरंत इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट

सोना खरीदारी से पहले आप देश के महानगरों में पहले कैरटे के हिसाब से रेट जान लें। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,860 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में सोना 60,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,650 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 कैरेट वाला सोना 47,927 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,710 रुपये रहा, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 55,650 रुपये रहा।

फटाफट मिस्डकॉल से जानें सोने का ताजा रेट

देश के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको रेट की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठकर आप 18 और 22 कैरेट सोने के गहनों के रिटेल दाम जानने के आप इस 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके तुरंत बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी।

Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.