नई दिल्लीः अगर आपके घर परिवार में कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की नौकरी कर रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। केंद्र सरकार अब जल्द ही महंगाई भत्ते(डीए) में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है। सरकार इस साल डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। जो बढ़कर अब सीधा 38 प्रतिशत हो गया।

अब चर्चा है कि कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी जल्द ही होने वाली है, जिसके बाद बढ़कर 41 प्रतिशत हो जाएगा, जिसके बाद बेसिक सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दिवाली तक यह तोहफा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा पेश किया जा रहा है।

  • डीए बढ़कर हो जाएगा इतने फीसदी

महंगाई भत्ता(डीए) में यद‍ि 3 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके बाद 41 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की ओर से 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता प्रदान किया जा रहा है। डीए के 41 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा।

  • जानिए कैसे होगी सैलरी में बढ़ोतरी

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये।
अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह।
नया महंगाई भत्ता (34%) 23,329 रुपये/माह।
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23,329-21,622 = 1,707 रुपये/माह।
सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये।

  • न्यूनतम बेसिक सैलरी पर होगा ऐसे कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये।
अब तक महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह।
नया महंगाई भत्ता (41%) 7,380 रुपये/माह।
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7,380-6840 = 540 रुपये/माह।
सालाना सैलरी में इजाफा 540 X12= 6480 रुपये।

जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर को लेकर भी जल्द बड़ा ऐलान किया जा सकता है। मीडिया की खबरों में सरकार दिवाली के बाद डीए एरियर पर फैसला कर सकती है। सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ाया था। उस दौरान का डीए नहीं दिया गया।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...