ईपीएफओ में पिछली छमाही में जुड़े 1 करोड़ नए सदस्य
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि ईपीएफओ के सदस्यों की गिनती करीब 1 करोड़ से बढ़ गई है। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दतात्रेय ने सोमवार को ही यह जानकारी दी। दतात्रेय ने बताया कि 1 जनवरी से 30 जून के बीच एक करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं।
दतात्रेय ने बताया कि आजादी के बाद पूरे 60 साल में अंशधारकों की संख्या 4.3 करोड़ और ईएसआईसी के अंशधारकों की संख्या 1.9 करोड़ थी। हमने नए अंशधारकों को जोड़ने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान प्रोत्साहन की भी पेशकश की गई।
दतात्रेय ने कहा कि हमने 1.01 करोड़ अंशधारकों का भविष्य निधि में पंजीकरण करवाया। वहीं ईएसआईसी में हमने 1.20 लाख नए ग्राहक जोड़े। आपको बता दें कि पहले जिनका वेतन 15000 रुपए से कम था, उन्हें ही ईएसआईसी की सुविधा दी जाती थी, अब यह लिमिट बढ़ाकर 21000 रुपए कर दी गई है।
ईएसआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारीने बताया कि स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन आॅफ इंप्लॉयज : इंप्लॉयज एसपीआरईई के तहत पिछले छह महने में करीब 97000 व्यापार प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करवाया गया है।
दतात्रेय ने कहा कि 30 जून तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 24980 करोड़ रुपए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ईटीएफ में निवेश किया औश्र उसके निवेश का बाजार मूल्य 28115 करोड़ रुपए था। इसमें 12.55 प्रतिशत का रिटर्न मिला। हम 2017—18 में 23000 करोड़ रुपए निवेश करने जा रहे हैं।