HomeHindi NewsHardik Pandya के करियर के साथ हो गया खेला! दिग्गज खिलाड़ी ने...

Hardik Pandya के करियर के साथ हो गया खेला! दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

नई दिल्लीः कुछ साल पहले तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम के लीडर के तौर पर देखा जा रहा था. हर किसी के मन में रहता था कि एक दिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन समय ऐसा बदला कि कप्तान तो दूर की कौड़ी, अब चयनकर्ता उन्हें उप कप्तान (by captain) बनाने में भरोसा नहीं रखा रहा है.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को बतौर कप्तान टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी गई. इंग्लैंड के खिलाफ उनके रहते हुए भी अक्षर पटेल को यह कमान सौंपी गई. हालांकि, पहले रोहित शर्मा के नहीं होने पर पांड्या ने टीम की अगुवाई की है. इतना ही नहीं बतौर कप्तान भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. इस बीच उन्हें उप्तान नहीं बनाए जाने पर दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कही है.

दिनेश कार्तिक ने कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व तूफानी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि मुझे सच में नहीं पता. मझे पता है कि हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी क्यों छीन ली गई. मुझे कोई कारण नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि पांड्या ने हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने द्विपक्षीय मैचों में जीत हासिल की है. इसमें वह उप कप्तान थे. मुझे कुछ नहीं पता.

वैसे भी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट पर भारतीय खिलाड़ियों की नजरें टिकी हैं. जल्द ही अब इसके लिए भारतीय टीम स्क्वायड का ऐलान किया जाएगा. वनडे टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं, मगर वह इस समय चोट से जूझ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी के लिए चुना जाता है या नहीं.

टी-20 की नहीं मिली कप्तान?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा तो सबसे बड़ा सवाल था कि टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा. इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों से चल रही थी. लेकिन नए नवेले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बाजी पलट दी.

सूत्रों से मिली खबर की मानें तो बीसीसीआई और सेलेक्टर्स के सामने गौतम गंभीर ने सूर्यम कुमार यादव को कप्तान बनाए जाने की पैरोकारी की. कुछ दिन बाद अब उन्हें टीम का उप कप्तान भी नहीं बनाया जाना दिनेश कार्तिक की समझ से दूर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments