HomeHindi Newsमैदान पर मची तबाही, युवराज का रिकॉर्ड ध्वस्त, इस बल्लेबाज ने एक...

मैदान पर मची तबाही, युवराज का रिकॉर्ड ध्वस्त, इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ दिए 39 रन

39 Runs in Over: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, जिसके नतीजे का आखिरी बॉल तक भी पता नहीं चलता है. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि जीती हुई बाजी दो चार गेंदों में ही हाथ से निकल जाती है. बात चाहें बल्लेबाजों की हो गया फिर गेंदबाजों की, सभी टीमों को जीताने के लिए धरा से आसमान तक जोर लगा देते हैं. हर कोई खिलाड़ी के कुछ यादगार मैच होते हैं, जिनमें वे नए-नए कीर्तिमान रच देते हैं. क्रिकेट का जब जिक्र हो तो एक ओवर में छह छक्के लगातार मारने के नाम सामने आते हैं.

भारत की तरफ से एक ओवर में छह छक्के मारने का कारनामा पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम हैं. युवराज सिंह ने अपनाी शानदार बल्लेबाजी से ऐसा कदर मचाया था, जो आज तक हर किसी के लिए मील के पत्थर की तरह है. वैसे युवराज सिंह के अलावा भी कई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब रहे हैं. अगर आपके कोई कहे कि एक बल्लेबाज ने 6 गेंदों पर 39 रन बटोर लिए तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. आपको पता है कि यह सौ फीसदी सच है.

Read More: पोस्ट ऑफिस की धमाल स्कीम, 30 लाख निवेश पर मिल रहे 5 साल में 12,30,000 का ब्याज, जानें कैसे

Read More: नई डिज़ाइन के साथ 2025 MG Astor Hybrid जल्द होगी भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स से Creta को चटाएगी धुल

इस खिलाड़ी ने बटोर लिए एक ओवर में 39 रन

एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जिसने ओवर की 6 गेंदों में 39 रन जड़कर इतिहास बना दिया. इस खिलाड़ी का नाम सामोआ है, जिसने एक ही ओवर में 39 रन बनाकर रिकॉर्ड बना डाला, जिन्हें खूप सपोर्ट मिल रहा है. दरअसल, मंगलवार को आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप सव रीजनल ईस्ट एशिया क्वालीफायर ए इवेंट का आयोजना किया गया था. इस कार्यक्रम में सामोआ और वनातू के बीच मैच खेला गया.

मैच में सामोआ के डेरियस विस्सर ने एक ही ओवर में 39रन की जड़कर वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान रच दिया. डेरियस विस्सर ने डॉट बोल खेलने के बाद यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विस्तर ने वनातू के तेज गेंदबाज नील निपीको के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर सबका दिल जीत लिया. इसमें तीन नो बॉल भी शामिल हैं. नलीन निपीको पारी का 15वां ओवर फेंक रहे थे, जिनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

https://x.com/ICC/status/1825699438725050672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1825699438725050672%7Ctwgr%5Ebfbadb67159b7a83d489c5cfa78d1978e4bb3047%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportskeeda.com%2Fcricket%2Fsamoa-batter-scored-39-runs-in-an-over-breaks-international-record

पहली तीन गेंदों पर लगाए छक्के

डेरियस विस्सर ने नलीन निपीको की पहली तीन गेंदों पर तीन ही गंगनचुंब छक्के लगाकार हाहाकार मचा दिया. इसके साथ ही चौथेर गेंद पर भी छक्का जड़कर टीम का स्कोर 100 रुन पहुंचा दिया. इस ओवर की पांचवी गेंद डॉट रही, फिर आखिरी नो बॉल पर छक्के जड़कर एक ही ओवर में 39 रन बनाने का इतिहास रच दिया.

Read More: टीम इंडिया से 7 साल से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने 43 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, वापसी की उम्मीद जगी

Read More: Winged Eyeliner: विंग्ड आईलाइनर लगाने का ढूंढ रहे आसान तरीका, तो एक बार इस तरह से करें ट्राई!

जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मेंस टी-20 में इतिहस में यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान है. इससे पहले युवराज सिंह ने साल 2007 में 6 छक्के जड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम कर रखा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments