नई दिल्लीः देशभर में त्योहारों की बेला चल रही है, जिसे लेकर बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। देश की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रही हैं, जिन्हें ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच धाकड़ कंपनियों में शुमार अब यामाहा RX 100 का नया लुक बाजार में लॉन्च होने जा रही है, जिसे लेकर बाजार में चर्चा गर्म है। इस बाइक को युवाओं में खूब पसंद किये जा ने की उम्मीद है।

इसे अब तीन दशक बाद बाजार में देखा जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वैसे कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर तो बाइक की लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़े स्तर पर खूब दावा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः नई Tata Nexon को बाइक्स पर चढ़ा किया चकनाचूर, देख कर होगा अफसोस

नई बाइक 2 स्ट्रोक इंजन के साथ जल्द होने जा रही लॉन्च

ऑटो जगत की नामी कंपनी Yamaha की True Legendary Bike में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई वजह थी। पर सच्चाई कुछ अलग ही दिखाई दे रही थी। अब इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया था, क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर पा रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं। इनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई।

  • बाइक का मॉडल जीत लेगा आपका भी दिल

यामाहा जिस बाइक को लॉन्च करने जा रही है, उसका मॉडल अब बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। इसे बाजार में खूब पसंद किए जाने की उम्मीद है। RX100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा RX100 उस दौर की सबसे कम माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल थी। उस समय Hero CD 100, CD 100 SS, Honda Sleek जैसी मोटरसाइकिल थीं जो अच्छा माइलेज देती थीं। अब भी इसे इसी माइेज के साथ लॉन्च करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *