Yamaha R15: स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज युवाओं के बीच काफी होता है। ऐसे में कंपनियां बाजार में समय-समय पर अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक को बाजार में उतारती रहती हैं। बाजार में यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) की बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक को युवा काफी पसंद करते हैं। यह कंपनी की तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक है। जिसका स्पोर्टी लुक काफी आकर्षक लगता है। इस बाइक में कंपनी ने बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें:-नहीं करें पैसे बर्बाद, बस 15 हजार में मिल जाएगी माइलेज किंग TVS Sport
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक की देश के मार्केट में कीमत 1.80 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 1.93 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन इसे कम बजट में भी खरीदा जा सकता है। कई ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इस बाइक के पुराने मॉडल को बहुत ही कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ वेबसाइट्स पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें:-Mahindra Bolero को 4 लाख में लाएं घर, नहीं होगा और भी खर्चा
OLX वेबसाइट से यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी की 2013 मॉडल यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 30 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इसपर किसी तरह का प्लान या सुविधा नहीं दिया गया है।
QUIKR वेबसाइट से यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी की 2014 मॉडल यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 40 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इसपर किसी तरह का प्लान या सुविधा नहीं दिया गया है।
BIKES4SALE वेबसाइट से यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी की 2015 मॉडल यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 48,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इसपर किसी तरह का प्लान या सुविधा नहीं दिया गया है।