बच्चों को गिफ्ट करें Xiomi का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 70 Km का रेंज

Saurav Kumar

Xiomi Electric Scooter: MWC इवेंट के दौरान Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर  Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra को पेश किया है। कंपनी की योजना इस स्कूटर के साथ लगातार तेजी से ग्रो हो रही इलेक्ट्रिक मार्केट में प्रवेश करने की है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधुनिक फीचर्स और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारा है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Contents
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंपजल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमतमात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारीआकर्षक लुक और जबरदस्त रेंज के साथ आती है Xiaomi Electric Scooter 4 Ultraअंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवालबेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीखबीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवालXiaomi Electric Scooter 4 Ultra के स्पेसिफिकेशन्सXiaomi Electric Scooter 4 Ultra की कीमत

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें:-70 Km की रेंज सिर्फ ₹8 में, जानें इस Electric स्कूटर की कीमत

आकर्षक लुक और जबरदस्त रेंज के साथ आती है Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक को 940W मोटर के साथ जोड़ा गया है। हालांकि इसमें लगे बैटरी पैक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो इसमें आपको 70 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें:-Hero का जबरदस्त फैसला, Electric में आएगी Splendor, देगी 240 Km का रेंज

Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra कंपनी की बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को 25 प्रतिशत की ऊँचाई पर आसानी से चढ़ाया जा सकता है। वहीं इसकी क्षमता 120 किलोग्राम तक के वजन को उठाने की है। आसानी से खरे होने के लिए इसमें कंपनी ने चौड़ा फ्लैटबोर्ड लगाया है। इसे IP55 रेटिंग दिया गया है।

Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra की कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 999 यूरो की कीमत पर मार्केट में कंपनी ने पेश किया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 87,585 रुपये हो जाती है। हालांकि देश के बाजार में इस कीमत पर बैठकर चलाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। ऐसे में इसके भारतीय बाजार में सफल होने की कम उम्मीद है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में पेश किया जाएगा। अब देखना होगा कि यह भारत मे कितनी सफल होती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।