भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर को अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक और तेज रफ्तार के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी की इस स्कूटर में पॉवरफुल इंजन लगा है। यह स्कूटर कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर स्कूटर को ₹78,506 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत के साथ बाजार में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने ₹98,411 रखी है। अगर आपको भी ये स्कूटर पसंद है और कम बजट होने के कारण आप इसे नहीं खरीद पा रहे हैं,

तो आज हम आपको इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे। इसपर मिल रहे ऑफर का लाभ उठाकर आप इस स्कूटर को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये ऑफर पुरानी गाड़ियों का व्यापार करने वाली वेबसाइट पर मिल रही है।

यह भी पढ़ें:-ग्राहकों की आ गई मौज! सिर्फ 20,000 रुपए में मिल रही चमचमाती Splendar Bike, देखें ऑफर

DROOM वेबसाइट पर उप्लब्ध है बेस्ट डील

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर के 2018 मॉडल को DROOM वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस स्कूटर को यहाँ पर ₹25,000 किमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है। इसपर कंपनी फाइनेंस प्लान की सुविधा भी ऑफर कर रही है।

OLX वेबसाइट पर उप्लब्ध है बेस्ट डील

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर के 2019 मॉडल को OLX वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस स्कूटर को यहाँ पर ₹30,000 किमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है। इसपर कंपनी फाइनेंस प्लान की सुविधा नहीं ऑफर कर रही है।

QUIKR वेबसाइट पर उप्लब्ध है बेस्ट डील

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर के 2020 मॉडल को QUIKR वेबसाइट से बहुत ही आकर्षक डील का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस स्कूटर को यहाँ पर ₹35,000 किमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है। इसपर कंपनी फाइनेंस प्लान की सुविधा नहीं ऑफर कर रही है।

कंपनी की इस स्कूटर में 124.8 सीसी का इंजन लगा है। यह इंजन 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ आपकोऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है। इस स्कूटर में कंपनी 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। इसके माइलेज को ARAI से सर्टिफाइड कराया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...