लग्जरी लुक में बाजार में तहलका मचाएगी Maruti Alto, 34kmpl माइलेज के साथ धाकड़ फीचर्स

Web Desk
Maruti Suzuki Alto 800 2023

नई दिल्ली: Upcoming Maruti Suzuki Alto 800 2023: Maruti Suzuki जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं इस कंपनी की कारों को इनकी किफायती कीमतों और शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है। अगर मारुती सुजुकी की कारों की बात करें इसकी Alto 800 को आज भी पसंद किया जाता है। यह एक फैमिली कार है। वहीं जानकारी है कि कंपनी इस कार को नए और स्टाइलिश लुक में लाने वाली है। आने वाली Alto 800 को हाल ही में एक टेस्टिंग सेशन के दौरान देखा गया था। एक तरह से कहें तो कंपनी Alto 800 का नया वेरिएंट पेश करने वाली है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- भौकाल काटने आ रही है नई Mahindra Scorpio, आकर्षक लुक और धाकड़ फीचर्स से दिलों पर करेगी राज

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

बता दें कि यह नई जनरेशन Alto 800 हार्ड डेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं डिजाइन की बात करें तो यह नए हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स के साथ आकर्षक लुक में दिखेगी। इसी के साथ इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल बंपर देखने को मिलेंगे। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी लंबाई और चौड़ाई में सबसे बड़ा बदलाव किया जाएगा। मारुती सुजुकी इस नई कार को तीन ट्रिम्स- STD, L और V में पेश करती है। इसके आलावा  L ट्रिम को CNG किट के साथ भी पेश किया जाता है।

मारुति ऑल्टो 800 6 कलर ऑप्शन सिल्की सिल्वर, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट और सेरुलियन ब्लू में उपलब्ध है। इसी के साथ यह हैचबैक सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिज़लिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड जैसे छह मोनोटोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।

Upcoming Maruti Suzuki Alto 800 2023 Engine And Mileage

कंपनी इसमें 796 सीसी बीएस6 इंजन देगी। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के जुड़ा होगा। माइलेज की बात करें तो इसमें पेट्रोल पर 22.05 किमी/लीटर माइलेज मिलता है और सीएनजी पर 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है। इसमें 850 का कर्ब वेट, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस मिलता है।

Upcoming Maruti Suzuki Alto 800 2023 Features

कंपनी इस कार में SUV जैसा बड़ा केबिन स्पेस देगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके आलावा इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे दिए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Alto 800 2023 Price

वहीं इस नई कार की कीमत 3 लाख रुपये तक रखने की उम्मीद है। हालांकि मारुती का ऑल्टो 800 एसटीडी ऑप्ट सबसे कम कीमत 3.39 लाख रुपये में आने वाला मॉडल है। वहीं मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्ट एस-सीएनजी सबसे ज्यादा कीमत 5.03 लाख रुपये में आने वाला मॉडल है।

इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिन इस वजह से नहीं खाते प्याज-लहसुन, दानव से जुड़ी है बड़ी वजह

कब लॉन्च होगी Upcoming Maruti Suzuki Alto 800 2023

मारुती Alto 800 का यह नया वेरिएंट 18 अगस्त 2023 को लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके लिए ब्लॉक-योर-डेट इनविटेशन भेजा है। यह चार ट्रिम्स Std (O), LXi (O), VXi और VXi+। (O) में आ सकती है।

Share this Article