नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Raider125, जबरदस्त माइलेज के साथ है किलर लुक

By

Web Desk

नई दिल्ली: TVS Raider125 2022: TVS ने अपनी धाकड़ बाइक TVS Raider125 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे नए अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। TVS की यह बाइक 125 cc बाइक है और इस सेगमेंट की होंडा, हीरो और बजाज की बाइक को टक्कर देगी। इसमें कंपनी ने नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया है।

ये भी पढ़ें- नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Raider125, जबरदस्त माइलेज के साथ है किलर लुक

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे इसे वॉइस से कंट्रोल कर सकेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल खत्म होने पर बाइक पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए नेविगेट करेगी।

TVS Raider125 2022 Features

कंपनी ने इस बाइक में नए टेक्नोलॉजी अपडेट जोड़े हैं। इसमें स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनवर्टेड 5.0-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें- तहलका मचाने आ गया Motorola का धाकड़ सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे दीवाने

TVS Raider125 2022 Specification

कंपनी ने TVS Raider125 के नए और अपडेटेड वर्जन में 124.8cc एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन लगाया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 8.37kW का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा है। इसमें इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक दी है जिससे बाइक बेहतर माइलेज देती है। यह बाइक महज 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें- मुगल बादशाह की रंगीन रात के लिए इतने हजार महिलाएं रहती थीं तैनात, फिर अंदर से निकलता था जनाजा

TVS Raider125 2022 Price

कंपनी ने इस बाइक को 99,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 93,489 रुपये (एक्स शो रूम, नई दिल्ली) है। यह बाइक अपने सेगमेंट में 125 cc सेगमेंट में पहले से मौजूद ग्लैमर एक्स-टेक और होंडा की एसपी 125 जैसी बाइक को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें- 15,800 रुपये में बेची जा रही है Honda Shine बाइक, जल्दी देखें यह खास मौका

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App