नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई कंपनियां अपने बाइक को सेल करतीं है। वही तेल की बढ़ी कीमतों के चलते लोग अब ईवी, सीएनजी, या अच्छे माइलेज वाले वाहन की ओर जा रहें है। वही अगर आप बाइक को खरीदने का प्लान कर रहें तो यह खबर आप के लिए है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम मोटरसाइकिलों की बात करेंगे। हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी मोटरसाइकिलों की जानकारी देंगे, जिनका माइलेज बहुत अच्छा है और जिन्हें उनके माइलेज की वजह से चर्चा में रहती है। इसके अलावा इन मोटरसाइकिल की कीमत भी किफायती है। ये भी पढ़ें- सरसों के तेल की मिल लगाकर कमाएं लाखों का मुनाफ़ा, इस प्रोसेस को फॉलो कर शुरू करें बिजनेस!
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट का माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर का है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपये से शुरू हो जाती है। इसमें 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7350 आरपीएम पर 8।1बीएचपी पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक है।
बजाज सीटी100
बजाज सीटी100 का माइलेज 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरूआती कीमत 52,832 रुपये है। यह देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें बीएस6 कम्पलायंट का 102 सीसी वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 10.5 लीटर की क्षमता का है।
हीरो एचएफ 100
हीरो एचएफ 100 का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये से शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़ें- महज 9 सेकेंड में मिलेगी 100 की स्पीड, बस इतनी कीमत पर KTM 250 एडवेंचर बाइक लॉन्च!
इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन आता है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91पीएचपी मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। मोटरसाइकिल में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक है।