जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा की सबसे सस्ती कार होंडा इमेज के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है आपको बता दें यह सेडान कार बहुत ही पॉपुलर रही है और इस बार हौंडा ने होंडा अमेज में कुछ खास बड़े बदलाव किए हैं जिसके मुकाबले पिछले मॉडलों के अनुसार काफी ज्यादा शानदार आपको बता दें इन बदलावों के बाद होंडा अमेज के दामों में भी इजाफा हुआ है इस कार की कीमत ₹632000 रखी गई है
हौंडा अमेज के अगर लुक की बात करें तो बहुत ही शानदार आकर्षक लुक के साथ दमदार इंजन के साथ तीन वैरीअंट में इस गाड़ी को लॉन्च कर रही है आपको बता दें इसमें VX, S. E शामिल है इन कारों को पेट्रोल और डीजल के साथ ऑटोमेटिक गियर के साथ पेश किया है अगर इसके डिजाइन में की बात करें तो इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किया है जिससे इस गाड़ी को और भी शानदार लुक देता है नई अमेज फेसलिफ्ट के अधिकांश बदलाव की बात करें तो इसमें नया फ्रेंड ग्रिल दिया गया है जो पहले से 10 लिख और नीचे की तरफ दो अतिरिक्त होरिजेंटल को मिस्त्री दिए गए हैं इसके साथ ही बंपर पर फॉर ब्लैक हाउसिंग को भी मॉडिफाई कर दिया है.
इससे गाड़ी की लुकिंग में बहुत ही शानदार बदलाव हुआ है हम बात करें एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव टॉप मॉडल में किया गया है इसमें एलइडी डेटाइम रनिंग लैंप और एलइडी फ्रेंड फॉग लैंप के साथ पेश किया है आपको बता दें इस गाड़ी में एलइडी तैल लाइट्स के साथ-साथ नए बंपर रिफ्लेक्टर भी मिलेंगे नई होंडा अमेज के पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर की क्षमता वाला इंजन का इस्तेमाल किया गया है वहीं दूसरी ओर डीजल वैरीअंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है आपको बता दें पेट्रोल मॉडल में आपको यह गाड़ी 18 किलोमीटर जबकि डीजल मॉडल में आपको 24 किलोमीटर का माइलेज देगी.