जल्द ही Tata Sumo का नया धाकड़ वेरिएंट होगा लॉन्च, फीचर्स और माइलेज में लेगी XUV 700 से टक्कर

By

Web Desk

नई दिल्ली: Upcoming Tata Sumo: जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही Tata Sumo के नए वेरिएंट को लॉन्च करेगा। यह देखने में स्टाइलिश होगी और लंबी होगी। इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी जानदार होंगे। इसी के साथ यह काफी पावरफुल होगी। यह अपने सेगमेंट में XUV 700 दे सकती है।

ये भी पढ़ें- कोलेस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर, मोटापा से लेकर कई बीमारियों के लिए फायदेमंद है यह चाय, कम करती है कैंसर के खतरे को

Upcoming Tata Sumo specification and Features

कंपनी इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के डी-ट्यून एडिशन दे सकती है। यह इंजन पहले से ही हैरियर और सफारी में दिया गया है। टाटा सूमो तीन डीजल इंजन 1978 cc, 2956 cc और 1948 cc के साथ उपलब्ध होगी। इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ होगा। यह 7 सीटर 4-सिलेंडर कार है।

माइलेज की बात करें तो इसमें 14.07 से 15.3 kmpl तक मिल सकता है। इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। यह कार 4258mm लंबी, 1700mm चौड़ी  होगी। इसी के साथ व्हीलबेस 2425mm होगा।

फीचर्स की बात करें इसमें शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके फीचर्स लोगों को काफी प्रभावित कर सकते हैं। वही इसका लुक काफी शानदार है।

ये भी पढ़ें- 6000 रुपये सस्ता हो गया OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, आईफोन वाले फीचर्स के साथ बैटरी और कैमरा सब है दमदार

Upcoming Tata Sumo Price

इस कार की कीमत की बात करें तो कीमत 20 लाख रुपये तक जानें की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: एसिडिटी, पेट में सूजन और कब्ज से छुटकारा पाने के लिए भोजन के बाद जरूर खाएं ये गुणकारी फल

दीवाली की सेल में तगड़ी छूट के साथ मिल रहे हैं ये Realme के ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा

MG पेश की सबसे इलेक्ट्रिक कार, किलर लुक और एडवांस फीचर्स के साथ देगी Tata को टक्कर

OPPO का दिवाली धमाका, Realme C35 की बैंड बजाने आया 10 हजार वाला धाकड़ Smartphone

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App